जयपुर.कांग्रेस नेताओं का ट्वीटर अकाउंट ब्लॉक करने पर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने बयान दिया. जिसमें उन्होंने बताया कि ट्विटर केंद्र के दवाब में काम कर रहा है. वहीं केंद्र सरकार हर किसी का फोन टैप कर रही है. वहीं ममता भूपेश ने कहा कि केंद्र सरकार हमें गुलामों की तरह रखना चाहती है.
राहुल गांधी के टि्वटर अकाउंट को ब्लॉक किए जाने के बाद अब कांग्रेस के बड़े नेताओं के ट्विटर ब्लॉक होना जारी है. टि्वटर इंडिया की तरफ से राजस्थान से जुड़े कांग्रेस के नेताओं के भी ट्वीटर ब्लॉक किया है. जिनमें अजय माकन, भंवर जितेंद्र, विशाल मीणा समेत कई नेताओं के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दिए है. यहां तक कि राजस्थान कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट को भी ब्लॉक कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें.राहुल गांधी के बाद अब माकन-भंवर जितेंद्र समेत कांग्रेस के कई नेताओं का Twitter अकाउंट Lock
कांग्रेसी नेताओं के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक करने पर राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बयान दिया है. जिसमें उन्होंने कहा कि ट्विटर केंद्र के दवाब में काम कर रही है. केंद्र सरकार की यह पुरानी आदत है कि वह कभी CBI को आगे करती है. कभी ईडी और इनकम टैक्स को आगे करती है.
यह भी पढ़ें.राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से निलंबित हुआ, बहाली की प्रक्रिया जारी: कांग्रेस
इसके साथ ही गोविंद डोटासरा ने कहा कि केंद्र सरकार हर किसी के फोन को टैप कर रही है. चाहे नेता विपक्ष का हो या फिर अपनी ही पार्टी का हर किसी के फोन टैप हो रहे हैं.
कांग्रेस नेताओं के ट्वीटर अकाउंट ब्लॉक ममता भूपेश बोली-केंद्र रखना चाहता है गुलामों की तरह
ममता भूपेश ने कहा कि देश में दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति बनी हुई है. लोगों की स्वतंत्रता का हनन हो रहा है. लोग अपने विचार कह नहीं पा रहे हैं. जिस तरीके से राहुल गांधी के बाद नेताओं के टि्वटर अकाउंट बंद किए जा रहे हैं, उसका मतलब यह है कि केंद्र सरकार देश को गुलामों की तरह रखना चाह रही हैं. केंद्र सरकार चाहती है कि जो वह कहे वही लोग कहें लेकिन कांग्रेस का सिपाही अंतिम समय तक लड़ाई लड़ेगा. मोदी की तानाशाही को दूर कर कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाएगी.
संवैधानिक संस्थाओं के बाद अब ट्विटर पर भी किया केंद्र सरकार ने कब्जा-विशाल मीना
एआईसीसी (AICC) के तकनीकी और डाटा सेल के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर विशाल मीणा का भी अकाउंट ट्विटर ने ब्लॉक किया गया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पहले संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही थी. अब ट्विटर जैसी संस्थाओं पर भी केंद्र सरकार ने कब्जा कर लिया है.
उन्होंने कहा कि जब राहुल गांधी का अकाउंट ब्लॉक किया तो कांग्रेस पार्टी की ओर से 'मैं भी राहुल' नाम से अभियान चलाया गया. जिसमें कांग्रेस पार्टी का यह तर्क था कि जब एससी कमिशन के पदाधिकारियों ने उसी परिवार की तस्वीरें डाली तो फिर उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड क्यों नहीं किया गया. जबकि राहुल गांधी का टि्वटर अकाउंट डिलीट कर दिया गया. ऐसे में ट्विटर की ओर से यह दोहरा चरित्र क्यों अपनाया गया. विशाल मीणा ने बताया कि अब जितने भी अकाउंट ब्लॉक किए गए हैं. वह नए ट्वीट नहीं कर सकते हैं. हालांकि, उनका ट्विटर अकाउंट दिख रहा है लेकिन वह उसमें एक्टिविटी नहीं कर सकते हैं.