राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा का एक धड़ा फोन टैपिंग के जरिए गजेंद्र सिंह शेखावत को एक्सपोज करने में लगा हुआ है: डोटासरा - फोन टैपिंग मामला

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने फोन टैपिंग को लेकर भाजपा पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा का एक धड़ा फोन टैपिंग के जरिए गजेंद्र सिंह शेखावत को एक्सपोज करने में लगा हुआ है. जिससे की वो मुख्यमंत्री की रेस से बाहर हो जाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि सदन में सरकार ने फोन टैपिंग की प्रक्रिया को लेकर जवाब दिया था.

govind singh dotasara,  phone tapping
राजस्थान में फोन टैपिंग

By

Published : Mar 16, 2021, 10:45 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 11:05 PM IST

जयपुर. फोन टैपिंग मामले में राजस्थान विधानसभा में आज मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ. भाजपा विधायक फोन टैपिंग को लेकर चर्चा की मांग पर अड़े रहे. जिसके चलते स्पीकर को 4 बार विधानसभा स्थगित करनी पड़ी. स्पीकर ने भाजपा विधायक मदन दिलावर को भी 1 सप्ताह के लिए सदन से निष्कासित कर दिया.

पढे़ं:Rajasthan In Parliament Today: हनुमान बेनीवाल ने प्राथमिक शिक्षा के ढांचे को मजबूत करने की मांग की

फोन टैपिंग मामले को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि इस समय भाजपा में दो धाराएं चल रही हैं. पहला गुट लोकल भाजपा का है जो केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को एक्सपोज करना चाहता है. उन्होंने कहा कि भाजपा का एक गुट चाहता है कि शेखावत एक्सपोज हो जाएं जिससे वो मुख्यमंत्री की दावेदारी से बाहर हो जाएं. वहीं दूसरे गुट में कई ग्रुप बने हुए हैं. ऐसे में राजस्थान भाजपा इस मुद्दे को एक उठाकर एक दिखने की कोशिश कर रही है.

राजस्थान में फोन टैपिंग

डोटासरा ने कहा कि बीजेपी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खुद कह चुके हैं कि किसी भी जनप्रतिनिधि का फोन टैप नहीं किया गया है. विधानसभा में फोन टैपिंग की प्रक्रिया को लेकर जवाब दिया गया था. उसी संदर्भ में कहा गया था कि फोन टैपिंग तो पहले भी होती थी आज भी होती है अगर जरूरत पड़ी तो आगे भी होती रहेगी. डोटासरा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान भाजपा को दिल्ली से डांट पड़ी और उसके बाद वह गहलोत सरकार पर आरोप लगा रहे हैं.

Last Updated : Mar 16, 2021, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details