जयपुर.अजमेर और जयपुर संभाग का फीडबैक कार्यक्रम पूरा कर शुक्रवार को अजय माकन दिल्ली रवाना हो गए हैं. माकन के फीडबैक कार्यक्रम को लेकर डोटासरा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि नेताओं का फीडबैक लिया गया है. संगठन को किस तरीके से रिस्ट्रक्चर किया जाए, इसको लेकर जो सुझाव आए हैं, उन्हें अमलीजामा पहनाया जाएगा. सरकार ने जो बेहतर काम किए हैं. उसे गांवों और ढाणी तक कैसे पहुंचाया जाए और जो सरकार की योजनाएं हैं, उनका लाभ आम जनता को कैसे मिले? इस पर काम किया जाएगा.
पीसीसी चीफ ने कहा कि जिन कार्यकर्ताओं ने मेहनत करके सरकार बनाई है, उनकी आशाएं अपेक्षाएं पूरी हो रही है या नहीं? अगर इसे लेकर कोई बात होगी, तो उसे सरकार तक पहुंचाने का काम संगठन करेगा. डोटासरा ने कहा कि 2 दिन के फीडबैक कार्यक्रम में कुछ समस्याएं भी सामने आई हैं, जिन्हें सरकार तक पहुंचाया जाएगा.