जयपुर.पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त और आम आदमी पार्टी की पंजाब में सरकार बनने के बाद अब 'आप' के गुजरात और राजस्थान में भी एंट्री को लेकर राजनीतिक चर्चाओं का दौर तेज हो गया है (Aam Aadmi Party Rajasthan Entry). चर्चा शुरू हो गई है कि 2023 में राजस्थान के विधानसभा चुनावों में आप कांग्रेस के लिए दिक्कतें खड़ी करेगी (rajasthan assembly elections 2023). इन चर्चाओं के बीच शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने आम आदमी पार्टी के अगले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को चुनौती देने की बात को सिरे से नकार दिया है.
पीसीसी चीफ डोटासरा ने माना कि पंजाब के चुनाव में कांग्रेस पार्टी को निश्चित रूप से बड़ा नुकसान हुआ है. शुरुआती साढ़े चार साल में पार्टी को जो प्रदर्शन करना था वह नहीं कर सकी और हम पंजाब की सरकार को नहीं संभाल पाए. लेकिन पंजाब में आम आदमी पार्टी के सत्ता में आने का प्रमुख कारण यह था की भाजपा और अकाली दल से किसान नाराज थे.
आम आदमी पार्टी को लेकर गोविंद सिंह डोटासरा ने दिया बड़ा बयान पढ़ें- उत्तराखंड में जिनको लगानी थी कांग्रेस की नैया पार, उन्हीं के गले पड़ी 'हार'
ऐसे में कांग्रेस के विकल्प के तौर पर पंजाब की जनता ने आम आदमी पार्टी को चुना है. लेकिन राजस्थान में ऐसे हालात नहीं हैं. क्योंकि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बेहतर काम कर रही है और भाजपा प्रतिपक्ष होने के बावजूद उसका विरोध नहीं कर पा रही है. ऐसे में भाजपा ही कांग्रेस से मुकाबला नहीं कर पा रही है. डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के राजस्थान में जनता के लिए किए गए बेहतरीन काम और बेहतरीन बजट के साथ संगठन और सत्ता का तालमेल 2023 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की वापसी करवाएगा.
पढ़ें-'यूपी में का बा' का कानपुर की महापौर ने अलग अंदाज में दिया जवाब, VIDEO वायरल
डोटासरा ने ली बैठक: राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर जयपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के नगर निकायों के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन की बैठक ली. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सिंह डोटासरा ने कहा कि 4 संभागों के जनप्रतिनिधियों के साथ वह पहले ही चर्चा कर चुके हैं. अब संगठन की मजबूती के लिए इसी तरीके से आगे भी जनप्रतिनिधियों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठकों का दौर जारी रहेगा. डोटासरा ने कहा कि संगठन किसी भी पार्टी के लिए रीढ़ की हड्डी होती है ऐसे में संगठन को मजबूत करना उनका लक्ष्य है.