राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

इंदिरा रसोई पर रार तो डोटासरा ने किया पलटवार, कहा- जुमलेबाजी बंद करे BJP सरकार

राजस्थान सरकार के इंदिरा रसोई योजना को लेकर BJP के आरोपों पर गोविंद सिंह डोटासरा ने पलटवार किया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि इस योजना से राजस्थान सरकार का जो स्लोगन है 'कोई भूखा न सोए', वो भी आज से साकार होगा.

राजस्थान कांग्रेस, Indira Rasoi scheme
डोटासरा ने BJP पर किया पलटवार

By

Published : Aug 20, 2020, 4:19 PM IST

जयपुर.राजस्थान सरकार ने गुरुवार को इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत की. जिस पर BJP ने कांग्रेस पर अन्नपूर्णा योजना का नाम बदलकर इंदिरा योजना करने का आरोप लगाया है. इसी को लेकर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश के गरीबों, किसानों और युवाओं के लिए बढ़-चढ़कर काम कर रही है. जबकि BJP सबका अपमान कर रही है.

डोटासरा ने BJP पर किया पलटवार

राजस्थान में गुरुवार से इंदिरा रसोई योजना की शुरुआत हो गई है, जिसमें गरीबों को 8 रुपये में भोजन मिलेगा. राजस्थान के 213 नगरीय निकायों में 358 रसोई के माध्यम से यह सुविधा शुरू की गई है, लेकिन इस योजना के साथ ही इस पर भाजपा की ओर से इसके नाम पर सवाल भी खड़े किए जा रहे हैं. भाजपा का आरोप है कि अन्नपूर्णा के नाम से चल रही योजना को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर करना केवल गांधी परिवार को खुश करने का एक कदम है.

यह भी पढ़ें.गहलोत सरकार की 'इंदिरा रसोई योजना' पर रार, BJP ने कहा- गांधी परिवार को खुश करने के लिए बदला नाम

इस पर बोलते हुए राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि इंदिरा गांधी को आयरन लेडी कहा जाता था. उन्हें देश और दुनिया आज भी उनके किए कामों के लिए याद करती है. हमारी सरकार ने उनके नाम से जो योजना लांच की है, उससे गरीबों को लाभ मिलेगा.

कांग्रेस कार्यालय में राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देते डोटासरा

कोई भी गरीब भूखा न सोए...

डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में सरकार का जो स्लोगन है कि 'कोई भी गरीब भूखा न सोए', वो स्लोगन आज से साकार होगा. वहीं, भाजपा के आरोपों को लेकर उन्होंने कहा कि BJP और भाजपा के केंद्र में बैठे लोग पूरे देश का अपमान कर रहे हैं. सेना का अपमान कर रहे हैं और युवाओं का अपमान कर रहे हैं. उन्होंने युवाओं से जो वादे किए थे, दो करोड़ रोजगार देने के वह वादे कहां गए.

यह भी पढ़ें.आलाकमान का जो भी निर्णय हो उसमें सभी की भागीदारी और समन्वय तय हो : सचिन पायलट

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि किसानों को उनकी पैदावार का डेढ़ गुना एमएसपी देने की बात कही थी, लेकिन वह महज एक जुमलेबाजी साबित हुई. ऐसे में अपमान करने का काम तो भाजपा कर रही है ना कि कांग्रेस पार्टी. कांग्रेस पार्टी देश के गरीबों, किसानों और युवाओं के लिए बढ़-चढ़कर काम कर रही है और इंदिरा रसोई गरीबों के लिए चलाई जाने वाली योजनाओं में से एक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details