राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

डोटासरा तो नहीं आए...पायलट के पहुंचते ही महेश जोशी भी रवाना हो गए

नीट और जेईई परीक्षाओं को स्थगित करवाने की मांग को लेकर आयोजित कांग्रेस के धरने में गोविंद सिंह डोटासरा के नहीं पहुंचने और सचिन पायलट के पहुंचते ही महेश जोशी के वहां से चले जाने को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है.

Dotasara did not reach in protest,   protest against JEE NEET exam
कांग्रेस के धरने में नहीं पहुंचे गोविंद डोटासरा

By

Published : Aug 28, 2020, 6:18 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 6:44 PM IST

जयपुर.राजस्थान में कांग्रेस पार्टी देखने में भले ही एक लग रही हो, लेकिन लगता नहीं है कि अभी पायलट और गहलोत गुट में पूरी तरीके से समझौता हुआ है. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार गोविंद डोटासरा को किसी धरने में शामिल होना था, लेकिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर वो कांग्रेस के धरने में शामिल नहीं हुए.

कांग्रेस के धरने में नहीं पहुंचे डोटासरा

विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगाने वाले विधानसभा के सचेतक महेश जोशी भी सचिन पायलट के आते ही धरना स्थल से निकल गए. दरअसल, शुक्रवार को राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की ओर से नीट और जेईई परीक्षाओं को स्थगित करवाने की मांग को लेकर धरना हुआ.

पढ़ें-अजय माकन राजस्थान से भली भांति परिचित, AICC की टीम जल्द ही हमारे मुद्दों पर कार्रवाई करेगी : सचिन पायलट

जयपुर में एमएनआईटी के बाहर हुए धरने में राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को भी शामिल होना था, लेकिन डोटासरा इस कार्यक्रम में नहीं आए. 11 बजे उन्हें इस कार्यक्रम में आना था और तकरीबन इसी समय उनका ट्वीट आया कि वह स्वस्थ नहीं हैं और आगामी 2 दिनों तक वह किसी से नहीं मिलेंगे.

इससे भी रोचक घटना यह हुई कि सचिन पायलट के आने से ठीक पहले जब पायलट समर्थक सड़क पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगे तो उसी समय विधानसभा के सचेतक महेश जोशी कार्यक्रम स्थल से निकल गए. हालांकि महेश जोशी का जाना किसी आवश्यक काम के चलते बताया जा रहा है.

पढ़ें-पाक जासूस को मौका तस्दीक के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में ले जाएगी इंटेलिजेंस टीम

वहीं, गोविंद डोटासरा का न आना स्वास्थ्य कारणों से बताया जा रहा है, लेकिन जिस तरीके से कांग्रेस पार्टी के धरने में आने का प्लान अचानक सचिन पायलट का जारी होता है और उसमें से पहले गोविंद डोटासरा का स्वास्थ्य कारणों से नहीं आना और मुख्य सचेतक महेश जोशी का निकल जाना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Last Updated : Aug 28, 2020, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details