जयपुर.प्रदेश में विधानसभा चुनाव में 2 साल का समय शेष है लेकिन पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा अपनी पार्टी के जनप्रतिनिधियों और नेताओं को मीडिया मैनेजमेंट के गुर सिखाने में जुट गए हैं. हाल ही में हुए एक कार्यक्रम में डोटासरा ने कुछ ऐसा ही बयान दिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा (Govind Dotasara Viral statement) है. डोटासरा ने कहा कि मीडिया वालों को भी खुराक दो वरना इधर-उधर ताका-झांकी करके बीजेपी से खुराक लेकर हमारे खिलाफ छापेंगे.
गोविंद डोटासरा ने यह बात अपने पार्टी के जनप्रतिनिधि और नेताओं को संबोधित करते हुए कही. उन्होने यह भी कहा कि वे 140 बार बैठकें कर चुके हैं और हर बार मीडिया वालों को बैठक करने से पहले भी जानकारी देते हैं. जिससे वो कुछ ना कुछ छापे. डोटासरा ने यह भी कहा कि मीडिया वालों को भी खुराक की आवश्यकता होती है और यदि हम नहीं देंगे तो ये इधर उधर ताका झांकी करेंगे और बीजेपी वालों के पास जाकर खुराक लेंगे और अपने खिलाफ छापने लग जाएंगे.