राजस्थान

rajasthan

Dotasra Controversial Statement: कहा- मीडिया को खुराक नहीं देंगे तो इधर-उधर ताका झांकी करके BJP से खुराक लेकर हमारे खिलाफ छापेंगे

By

Published : Dec 21, 2021, 3:44 PM IST

राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा कई बार विवादित बयान देकर घिर चुके हैं. एक बार फिर डोटासरा का मीडिया को खुराक देने के बयान (Dotasara Khurak Statement) ने तूल पकड़ लिया है.

Dotasara Controversial Statement, Jaipur news
गोविंद सिंह डोटासरा का विवादित बयान

जयपुर.प्रदेश में विधानसभा चुनाव में 2 साल का समय शेष है लेकिन पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा अपनी पार्टी के जनप्रतिनिधियों और नेताओं को मीडिया मैनेजमेंट के गुर सिखाने में जुट गए हैं. हाल ही में हुए एक कार्यक्रम में डोटासरा ने कुछ ऐसा ही बयान दिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा (Govind Dotasara Viral statement) है. डोटासरा ने कहा कि मीडिया वालों को भी खुराक दो वरना इधर-उधर ताका-झांकी करके बीजेपी से खुराक लेकर हमारे खिलाफ छापेंगे.

गोविंद सिंह डोटासरा का विवादित बयान

गोविंद डोटासरा ने यह बात अपने पार्टी के जनप्रतिनिधि और नेताओं को संबोधित करते हुए कही. उन्होने यह भी कहा कि वे 140 बार बैठकें कर चुके हैं और हर बार मीडिया वालों को बैठक करने से पहले भी जानकारी देते हैं. जिससे वो कुछ ना कुछ छापे. डोटासरा ने यह भी कहा कि मीडिया वालों को भी खुराक की आवश्यकता होती है और यदि हम नहीं देंगे तो ये इधर उधर ताका झांकी करेंगे और बीजेपी वालों के पास जाकर खुराक लेंगे और अपने खिलाफ छापने लग जाएंगे.

यह भी पढ़ें.CM Ashok Gehlot on MGNREGA: कोरोना काल के मुश्किल दौर में मनरेगा जीवन रेखा साबित हुआ

डोटासरा ने कहा कि इन्हें हमारे पास में जब खाद्य सुरक्षा गारंटी और कई सारी अच्छी चीजें हैं तो फिर हमें इन लोगों को दूसरों की ओर झांकने नहीं देना चाहिए. यदि हमारे जनप्रतिनिधि और नेताओं ने यह सुनिश्चित कर लिया तो 2023 भी हमारा होगा और 2024 भी हमारा (Dotasara on Rajasthan Election 2023) होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details