राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नड्डा आएं या मोदी-शाह उपचुनाव तो कांग्रेस ही जीतेगी: डोटासरा - JP Nadda Rajasthan visit

राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जेपी नड्डा के राजस्थान दौरे पर कटाक्ष किया है. डोटासरा ने कहा कि नड्डा आए या मोदी और शाह उपचुनाव कांग्रेस ही जीतेगी.

JP Nadda Rajasthan, राजस्थान न्यूज
जेपी नड्डा के दौरे पर डोटासरा का कटाक्ष

By

Published : Mar 1, 2021, 4:49 PM IST

Updated : Mar 1, 2021, 4:59 PM IST

जयपुर. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को जयपुर दौरे पर आ रहे हैं लेकिन उसके ठीक पहले इस पर सियासत गरमा गई है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और प्रदेश में शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा ने नड्डा के दौरे को लेकर तीखा कटाक्ष किया है. डोटासरा ने कहा प्रदेश भाजपा में चल रही उथल-पुथल को संभालने के लिए ही नड्डा को जयपुर आना पड़ रहा है.

जेपी नड्डा के दौरे पर डोटासरा का कटाक्ष

पढ़ेंःमुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी सौगात, जलदाय एवं जल संसाधन विभाग में अभियंताओं के पद क्रमोन्नयन को मंजूरी

राजस्थान विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बातचीत के दौरान डोटासरा ने कहा कि जेपी नड्डा भले ही उपचुनाव से ठीक पहले जयपुर आ रहे हो लेकिन उनके दौरे से ना तो उपचुनाव में भाजपा जीत पाएगी. डोटासरा ने कहा कि भाजपा को अब जनता अच्छी तरह समझ चुकी है. ऐसे में चाहे ना डालें या मोदी और शाह राजस्थान में कांग्रेस उप चुनाव जीतेगी.

राजेंद्र राठौड़ अपने पद को संभाले कांग्रेस नहीं

वहीं कांग्रेस के किसान सम्मेलन में मनरेगा कर्मचारियों को लाने से जुड़े भाजपा विधायक राजेंद्र राठौड़ के बयान पर भी गोविंद डोटासरा ने निशाना साधा. डोटासरा ने कहा कि राजेंद्र राठौड़ पहले अपने पद को संभाले जिसे छीनने के लिए भाजपा के ही विधायक लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. डोटासरा ने यह भी कहा कि चित्तौड़गढ़ की सभा में सवा लाख से ज्यादा लोग आए थे. वहीं श्रीडूंगरगढ़ की सभा में 50,000 से अधिक जनता जुटी और 5 घंटे से अधिक बैठकर उन्होंने नेताओं का संबोधन में सुना. डोटासरा ने यह भी कहा कि जिस तरह पश्चिमी बंगाल में राहुल गांधी की सभाओं में जन सैलाब उमड़ रहा है, उससे बीजेपी घबराई हुई.

Last Updated : Mar 1, 2021, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details