जयपुर.गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर बीजेपी और केंद्र सरकार पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि हम शुरू से कह रहे हैं कि केंद्र की बीजेपी सरकार यह काला कानून अपने कारोबारी मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए लाई है. इसलिए देश का अन्नदाता आज सड़कों पर आंदोलन करने को मजबूर हो रहा है.
डोटासरा ने ट्वीट के जरिए कहा कि हरियाणा में बीजेपी की सरकार है और वहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक ट्वीट किया. खट्टर ने ट्वीट में कहा कि हरियाणा की अनाज मंडियों में बाजरा 2,150 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जा रहा है. जबकि पड़ोसी राज्य राजस्थान में 1,300 रुपए के भाव से बाजरा बिक रहा है. इसलिए राजस्थान से बाजरा लाकर हरियाणा में बेचने की शिकायतें मिल रही हैं. वहां का बाजरा यहां नहीं बिकने दिया जाएगा. खट्टर के इसी ट्वीट को आधार बनाकर गोविंद सिंह डोटासरा ने यह ट्वीट किया.
यह भी पढ़ें:सरकार सत्ता के नशे में चूर, करोड़ों किसानों की नहीं सुन रही : कांग्रेस