जयपुर. अमित शाह के राजस्थान दौरे को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा का कहना है कि गजेंद्र सिंह शेखावत को केंद्रीय गृहमंत्री अपना प्रिय मानते हैं. अपने दौरे में उन्होंने बीजेपी के शीर्ष नेताओं को भी दरकिनार कर दिया है. डोटासरा ने यह भी कहा कि अमित शाह सिर्फ अपने मित्र गजेंद्र सिंह शेखावत को मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में प्रोजेक्ट करने राजस्थान आए हैं.
अमित शाह के दौरे के बाद पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रेस वार्ता (Dotasara press conference) आयोजित की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अमित शाह सिर्फ राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाने के सपने देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि अमित शाह के दौरे में कई बातें रोचक हुई. अमित शाह सिर्फ गजेंद्र सिंह को अपना प्रिय मानते हैं और बीजेपी के अन्य शीर्ष नेताओं से उनका कोई मतलब नहीं. उन्होंने यहां तक कहा कि सतीश पूनिया से केवल मजदूरी करवाई गई जबकि अमित शाह का स्वागत करने पहुंचे लोगों को शाह ने एक बार भी देखा तक नहीं.
जयपुर में डोटासरा की प्रेस वार्ता पढ़ें.Amit Shah Visit To Jaipur : गहलोत सरकार को नहीं गिराएंगे, बल्कि 2023 में दो तिहाई बहुमत से लौटेंगे सत्ता में - अमित शाह
उन्होंने कहा कि जिस तरह से गजेंद्र सिंह अमित शाह के साथ रहे उससे लगता है कि भाजपा का सीएम चेहरा राजस्थान में वही होंगे. डोटासरा का यह भी कहना था कि भाजपा धर्म के आधार पर लोगों को बांटना चाहती है. अमित शाह ने अपने भाषण में किसान आंदोलन को लेकर एक शब्द भी नहीं बोला.
पढ़ें.Amit Shah in jaipur : राजस्थान में भाजपा के सीएम फेस पर शाह का स्पष्ट संदेश..मोदी के नेतृत्व में फतह करेंगे राजस्थान मिशन 2023
रैली में जुटेंगे लाखों लोग
12 दिसंबर को महंगाई के खिलाफ होने वाली रैली को लेकर पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि सोनिया और राहुल गांधी के नेतृत्व में एक विशाल रैली जयपुर में आयोजित होगी. जहां लाखों लोग इस रैली में जुटेंगे. उन्होंने कहा कि महंगाई से आम जनता त्रस्त हो चुकी है और ऐसे में लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.