जयपुर.विधानसभा में मंगलवार को दिन भर फोन टैपिंग के मामले में भाजपा ने हंगामा किया. हालांकि शाम को स्पीकर से बातचीत के बाद बीच का रास्ता निकाल लिया गया है. लेकिन इस मामले पर बोलते हुए राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा ने फिर से यह साबित कर दिया कि भाजपा का लोकतंत्र में विश्वास नहीं है और जनता के महत्वपूर्ण मुद्दों से भी उनको सरोकार नहीं है.
डोटासरा ने कहा कि तभी शिक्षा और युवा मामलों जैसे महत्वपूर्ण विषय पर उन्होंने चर्चा में भाग नहीं लिया. डोटासरा ने कहा कि भाजपा ने जिस तरीके से प्रोपेगेंडा किया इतिहास उनको कभी माफ नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि जब स्पीकर ने स्थगन को अस्वीकार किया और कहा कि नियम और परंपराओं से इस मामले को लेकर आइए तो मैं सरकार से इस पर आपको जवाब दिलवा दूंगा, उसके बाद भी जिस तरीके से सदन को बाधित किया गया और राजस्थान का एक महत्वपूर्ण दिन जब उच्च शिक्षा और युवा मामलों पर सार्थक चर्चा करनी थी, वह चर्चा नहीं हो सकी उससे साबित हो गया कि भाजपा राजस्थान में कई टुकड़ों में बंटी हुई है.
डोटासरा ने कहा यह केवल मात्र जो मुख्यमंत्री के चेहरे बन रहे हैं, एक ग्रुप दूसरे ग्रुप को निपटने में लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सदन में मुद्दा उठाया गया और 3 दिन बाद जिस तरीके से सदन को बाधित कर के एक साजिश रच कर यह लोग आए थे कि हम को सरकार से जवाब दिलवाना है कि गजेंद्र सिंह शेखावत ने किस प्रकार से लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को गिराने का षडयंत्र किया. जिससे कि गजेंद्र सिंह शेखावत मुख्यमंत्री का चेहरा आगामी चुनाव में नहीं बन सके. यही साजिश इन लोगों ने की थी.