जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर गुर्जर आरक्षण की चिंगारी सुलग चुकी है. आंदोलन शुरू करने को लेकर गुर्जर नेताओं ने एलान कर दिया है. मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि गुर्जरों को कांग्रेस सरकार ने आरक्षण दिया, जबकि भाजपा ने हमेशा उनके साथ धोखा किया है.
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस सरकार हमेशा गुर्जरों के साथ रही है. इस तरह उनको आंदोलन नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि 9वीं अनुसूची में आरक्षण को डालने के लिए गुर्जरों का आंदोलन केंद्र सरकार और प्रदेश के 25 सांसदों के खिलाफ करना चाहिए क्योंकि राज्य में कांग्रेस सरकार हमेशा उनके साथ है. डोटासरा ने कहा कि 25 सांसदों के खिलाफ गुर्जरों को कोरोना में शांतिपूर्ण आंदोलन करना चाहिए.