राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Dotasra writes to NIA DG: डोटासरा की मांग, भाजपा के आतंकियों के साथ कनेक्शन की हो जांच

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एनआईए महानिदेशक दिनकर गुप्ता को पत्र लिखकर भाजपा के आतंकी कनेक्शन की जांच करने की मांग की (Dotasra writes to NIA DG) है. डोटासरा ने पत्र में लिखा कि उदयपुर हत्याकांड में एक आरोपी के बीजेपी मेंबर होने की जानकारी सामने आई है, वहीं जम्मू में पकड़े गए दो में से एक आतंकी का भी भाजपा से कनेक्शन है. इसकी जांच की (Dotasra demands to investigate terror connection of BJP) जाए.

Dotasra demands to investigate terror connection of BJP
डोटासरा की मांग, भाजपा के आतंकियों के साथ कनेक्शन की हो जांच

By

Published : Jul 5, 2022, 4:34 PM IST

Updated : Jul 5, 2022, 7:03 PM IST

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एनआईए महानिदेशक दिनकर गुप्ता को पत्र लिखकर मांग की है कि उदयपुर में कन्हैयालाल की नृशंस हत्या करने वाले मोहम्मद रियाज और जम्मू में गिरफ्तार आतंकी तालिब हुसैन शाह भी भारतीय जनता पार्टी का सक्रिय सदस्य होने की जानकारी सामने आई है. इसके बाद अब एनआईए को अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए आतंकवादियों से भाजपा के संबंधों की सच्चाई उजागर करनी (Dotasra demands to investigate terror connection of BJP) चाहिए.

पत्र में डोटासरा ने लिखा कि उदयपुर मामले में मोहम्मद रियाज की तस्वीरें भाजपा के वरिष्ठ नेता गुलाब कटारिया के साथ होना और उनके भाजपा के सक्रिय सदस्य होने के साथ ही 4 जुलाई, 2021 को जम्मू कश्मीर में जम्मू पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए दो आतंकियों में से एक आतंकी तालिब हुसैन शाह के भाजपा जम्मू अल्पसंख्यक मोर्चा के सोशल मीडिया प्रभारी होने के चलते भाजपा से आतंकियों के संबंधों को भी खंगालना चाहिए.

डोटासरा ने बीजेपी पर आतंकी कनेक्शन के क्यों लगाए आरोप...

पढ़ें:Udaipur Murder Case : आरोपी रियाज के भाजपा से संबंधों की तस्वीरों पर सियासत, भाजपा बोल रही झूठ या तस्वीरें हैं झूठी ?

डोटासरा ने कहा कि घटना के 7 दिन बाद हैदराबाद में मौज मस्ती काटकर अब भाजपा नेता पहुंच रहे हैं कन्हैयालाल के घर. डोटासरा ने कहा कि भाजपा का जनता से कोई लेनादेना नहीं है. इनमें मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बनने के लिए अंधी दौड़ चल रही है. यही कारण है कि भाजपा में कोई संवेदना नहीं बची है. यही वजह है कि घटना के 7 दिन बीत जाने के बाद और हैदराबाद में मौजमस्ती काट कर वापस आने के बाद भाजपा के नेता कन्हैयालाल के घर जा रहे हैं. जबकि मुख्यमंत्री अपना जोधपुर दौरा रद्द कर उदयपुर पहुंचे. डीजी, सीएस और मैं खुद मुख्यमंत्री के साथ उदयपुर गए, लेकिन भाजपा के नेता उदयपुर पहुंचने की जगह 29 जून को ही हैदराबाद चले गए.

डोटासरा का एनआईए को लिखा गया पत्र...

पढ़ें:Vasundhara in Udaipur : कन्हैयालाल के घर पहुंचीं राजे, गहलोत सरकार पर बोला तीखा हमला

डोटासरा ने कहा कि अब चाहे वसुंधरा राजे हों या गजेंद्र सिंह शेखावत सभी नेता अपनी राजनीति चमकाने के लिए कन्हैयालाल के घर पर जा रहे हैं. जब उस परिवार को इनकी आवश्यकता थी, तब वह वहां नहीं थे. भाजपा इस घटना को लेकर कितनी गंभीर है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब मुख्यमंत्री ने इस मामले को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई तो न नेता प्रतिपक्ष गुलाब कटारिया, न उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और ना ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया उस बैठक में पहुंचे. डोटासरा ने आरोप लगाया कि जब पूरा राजस्थान गम में था, तो भाजपा नेताओं की हैदराबाद के फाइव स्टार होटलों में जश्न मनाते हुए तस्वीरें आ रही थीं और अब यह पॉलिटिकल टूरिस्ट बनकर उदयपुर जा रहे हैं.

भाजपा के आतंकियों के साथ कनेक्शन की क्यों उठ रही मांग...

पढ़ें:उदयपुर हत्याकांड आरोपियों के भाजपा कनेक्शन के आरोपों पर बरसे राठौड़, कहा-CM का नहीं हो सकता क्या संबंध

रीट मामले में मेरी फोटो पर बताया दोषी, खुद की फोटो को बता रहे एडिटेड:डोटासरा ने केवल भाजपा नेताओं के साथ संबंधों को लेकर एनआईए को जांच करने की बात कही है. डोटासरा ने कटारिया पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि जब रीट पेपर लीक मामले में आरोपी बत्तीलाल के साथ मेरी तस्वीरें वायरल हुईं, तो मुझे नेता प्रतिपक्ष गुलाब कटारिया ने उन्हीं फोटो के आधार पर दोषी बताया था. जबकि अब जब उनकी फोटो उदयपुर की घटना को अंजाम देने वाले रियाज के साथ आई, तो अब कटारिया यह कह रहे हैं कि यह फोटो एडिटेड है. यही बताता है कि कटारिया की कथनी और करनी में फर्क है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अब रघुपति राघव राजा राम की जगह हनुमान चालीसा का पाठ करने लगी है. लोग इसका मतलब समझ रहे हैं कि बीजेपी अब क्या करना चाह रही है.

Last Updated : Jul 5, 2022, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details