जयपुर. AICC महासचिव और प्रदेश कांग्रेस के नए प्रभारी अजय माकन के जयपुर दौरे के दौरान PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बयान दिया है. जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह अनुशासित है और माकन के तीन दिवसीय दौरे के दौरान एकजुटता का नमूना भी देखने को मिलेगा.
पीसीसी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान डोटासरा ने प्रदेश प्रभारी अजय माकन के आगामी 3 दिनों में ली जाने वाली बैठकों और कार्यक्रमों की जानकारी भी दी. गोविंद सिंह डोटासरा अनुसार सोमवार को जयपुर में अजय माकन पार्टी के प्रमुख नेताओं से वन टू वन चर्चा करेंगे. मंगलवार को जयपुर संभाग के 6 जिलों के प्रमुख नेताओं से एक साथ संवाद किया जाएगा. वहीं बुधवार को माकन अजमेर मुख्यालय में अजमेर संभाग के तहत आने वाले 5 जिलों के प्रमुख नेता और कार्यकर्ताओं से संगठन की मजबूती के लिए चर्चा करेंगे.
डोटासरा ने यह भी कहा कि कांग्रेस संगठन का नया ढांचा बनने जा रहा है, उसको लेकर भी माकन की ओर से फीडबैक लिया जाएगा. साथ ही प्रदेश सरकार ने अपने घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, वो कहां तक पूरे हुए और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को किस तरह ग्रास रूट तक लेकर जाया जा सके, इस बारे में भी चर्चा होगी और एक रोडमैप तैयार किया जाएगा.