राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अगले 3 दिन में कांग्रेस की एकजुटता का नमूना देखने को मिलेगा: गोविंद सिंह डोटासरा - जयपुर न्यूज

राजस्थान कांग्रेस के नए प्रभारी अजय माकन जयपुर पहुंच चुके हैं. इसे लेकर PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बयान दिया है कि माकन के दौरे के दौरान कांग्रेस की एकजुटता का नमूना देखने को मिलेगा. ऐसा कहकर डोटासरा ने कांग्रेस में सब कुछ ठीक होने की ओर इशारा किया.

Jaipur visit of Ajay Maken, राजस्थान कांग्रेस
अजय माकन के दौरे पर डोटासरा का बयान

By

Published : Aug 30, 2020, 2:57 PM IST

Updated : Aug 30, 2020, 5:33 PM IST

जयपुर. AICC महासचिव और प्रदेश कांग्रेस के नए प्रभारी अजय माकन के जयपुर दौरे के दौरान PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने बयान दिया है. जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह अनुशासित है और माकन के तीन दिवसीय दौरे के दौरान एकजुटता का नमूना भी देखने को मिलेगा.

अजय माकन के दौरे पर डोटासरा का बयान

पीसीसी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान डोटासरा ने प्रदेश प्रभारी अजय माकन के आगामी 3 दिनों में ली जाने वाली बैठकों और कार्यक्रमों की जानकारी भी दी. गोविंद सिंह डोटासरा अनुसार सोमवार को जयपुर में अजय माकन पार्टी के प्रमुख नेताओं से वन टू वन चर्चा करेंगे. मंगलवार को जयपुर संभाग के 6 जिलों के प्रमुख नेताओं से एक साथ संवाद किया जाएगा. वहीं बुधवार को माकन अजमेर मुख्यालय में अजमेर संभाग के तहत आने वाले 5 जिलों के प्रमुख नेता और कार्यकर्ताओं से संगठन की मजबूती के लिए चर्चा करेंगे.

डोटासरा ने यह भी कहा कि कांग्रेस संगठन का नया ढांचा बनने जा रहा है, उसको लेकर भी माकन की ओर से फीडबैक लिया जाएगा. साथ ही प्रदेश सरकार ने अपने घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, वो कहां तक पूरे हुए और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को किस तरह ग्रास रूट तक लेकर जाया जा सके, इस बारे में भी चर्चा होगी और एक रोडमैप तैयार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें.मिर्धा की पुण्यतिथि पर PCC में श्रद्धांजलि कार्यक्रम, डोटासरा सहित कई कांग्रेस नेता हुए शामिल

पीसीसी चीफ ने अपने बयानों के जरिए यह भी कहा कि वो समझते हैं कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी जी चाहते हैं कि राजस्थान कि सरकार अशोक गहलोत के नेतृत्व में जनता से जो वादे किए थे, उसे पूरा करते हुए आम जन के विकास में तेजी से काम करे. जिससे प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को मिल सके.

गौरतलब है कि गहलोत सरकार विधानसभा सत्र से ठीक पहले कांग्रेस में जो उठापटक चल रही थी, वो सत्र के दौरान शांत नजर आई. अब प्रदेश कांग्रेस के मुखिया अपने बयान के जरिए यही मैसेज देने का काम कर रहे हैं कि यह शांति तूफान से पहले वाली शांति नहीं है बल्कि असल में कांग्रेस में सब कुछ ठीक हो गया है.

Last Updated : Aug 30, 2020, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details