जयपुर.कोरोना महामारी में करीब साढ़े आठ महीने के बाद शहर के आराध्य देव गोविंद देव जी मंदिर के कपाट मंगलवार से आम दर्शनार्थियों के लिए खुल जाएंगे. लंबे समय बाद अब भक्त दर्शन कर सकेंगे. कोविड-19 के मद्देनजर नए नियम के बदलाव के मुताबिक लगभग 60 फीट दूरी के साथ ही 2 गज की दूरी को ध्यान में रखकर नियमानुसार दर्शन करेंगे.
इससे पूर्व रविवार को मंदिर को सैनिटाइजेशन किया गया, साथ ही सामाजिक दूरी के पालने के लिए 2 फीट के गोले बनाए गए. वहीं, बैरिकेडिंग को पुख्ता किया गया. कल मंदिर में 60 से ज्यादा सेवक व्यवस्था संभालेंगे. मंदिर प्रबंधक मानस गोस्वामी ने बताया कि सुबह 7.45 से दोपहर 12 बजे तक और शाम 4 बजे से 6.30 बजे तक भक्त दर्शन कर सकेंगे. हालांकि मंगला और शयन झांकी में आम दर्शनार्थियों का प्रवेश अभी भी निषेध रहेगा. वही प्रसाद, चढ़ावा पर रोक रहेगी और भक्त परिक्रमा नहीं लगा सकेंगे.