राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हिंदी दिवस पर राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं - राज्यपाल ने दी हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

हिन्दी दिवस प्रत्येक वर्ष 14 सितम्बर को मनाया जाता है. ऐसे में रविवार को राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. मिश्र ने कहा कि हम सबको मिलकर हिंदी का मान-सम्मान बढ़ाना चाहिए.

राज्यपाल ने दी हिंदी दिवस की शुभकामनाएं, Governor wishes for Hindi Day
राज्यपाल ने दी हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

By

Published : Sep 13, 2020, 7:14 PM IST

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने हिंदी दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. हिंदी दिवस सोमवार 14 सितंबर को है. राज्यपाल ने कहा कि हम सबको मिलकर हिंदी का मान और सम्मान बढ़ाना चाहिए. इसका विकास हमारी नैतिक जिम्मेदारी है.

राज्यपाल ने दी हिंदी दिवस की शुभकामनाएं

राज्यपाल ने कहा कि भाषा व्यक्ति को जोड़ती है. भाषा के माध्यम से ही व्यक्ति का परिवार, समाज, गांव, नगर, महानगर का निर्माण होता है. इनसे राज्य और देश का निर्माण होता है. हिंदी हमारे देश में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है. हिंदी मातृभाषा ही नहीं अपितु भारतीय संस्कृति सभ्यता की सबल संवाहिका है.

हिंदी हमारे गौरव का आधार है. मातृभाषा का मतलब उस भाषा से होता है. जिसमें हमने बोलना और समझना सीखा है. हिंदी के विकास के लिए आवश्यक है कि व्यक्ति अपनी ही भाषा में काम करें, अपनी भाषा को सम्मान दें. हम सबको मिलकर हिंदी भाषा का मान-सम्मान बढ़ाना चाहिए.

राज्यपाल ने कहा कि हिंदी लोकप्रिय भाषा है. हिंदी के विकास का वाहक बनने का दायित्व हमारी जिम्मेदारी है. देश के विकास के लिए स्वभाषा का होना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रयासों में तेजी लाते हुए नए प्रयोगों का सहारा लेकर जीवन के कर्म में हिंदी की प्रतिष्ठा हमारा लक्ष्य होना चाहिए.

राज्यपाल ने रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर जताया दुख

राज्यपाल कलराज मिश्र ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. राज्यपाल ने कहा है कि सिंह से उनका व्यक्तिगत जुड़ाव था. वह गरीब लोगों की आवाज थे. मिश्र ने दिवंगत की आत्म शांति और शोक संतृप्त परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details