जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने हिंदी दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. हिंदी दिवस सोमवार 14 सितंबर को है. राज्यपाल ने कहा कि हम सबको मिलकर हिंदी का मान और सम्मान बढ़ाना चाहिए. इसका विकास हमारी नैतिक जिम्मेदारी है.
राज्यपाल ने कहा कि भाषा व्यक्ति को जोड़ती है. भाषा के माध्यम से ही व्यक्ति का परिवार, समाज, गांव, नगर, महानगर का निर्माण होता है. इनसे राज्य और देश का निर्माण होता है. हिंदी हमारे देश में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है. हिंदी मातृभाषा ही नहीं अपितु भारतीय संस्कृति सभ्यता की सबल संवाहिका है.
हिंदी हमारे गौरव का आधार है. मातृभाषा का मतलब उस भाषा से होता है. जिसमें हमने बोलना और समझना सीखा है. हिंदी के विकास के लिए आवश्यक है कि व्यक्ति अपनी ही भाषा में काम करें, अपनी भाषा को सम्मान दें. हम सबको मिलकर हिंदी भाषा का मान-सम्मान बढ़ाना चाहिए.