राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः 26 जनवरी को राज्यस्तरीय समारोह में राज्यपाल का होगा उद्बोधन, गिनाएंगे सरकारी के कामकाज की उपलब्धियां - Preparations for Governor address

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल अपना उद्बोधन देंगे. राज्यपाल के उद्बोधन को लेकर बनी मंत्रिमंडल कमेटी ने उद्बोधन को अंतिम रूप देते हुए रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भेज दी है. राज्यपाल सरकार के दो साल के कामकाज और उपलब्धियों को बताएंगे.

राज्यपाल के उद्बोधन की तैयारियां, Preparations for Governor address
उर्जा मंत्री बीडी कल्ला

By

Published : Jan 21, 2021, 6:53 PM IST

जयपुर. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर होने वाले राज्य स्तरीय समारोह में राज्यपाल अपना उद्बोधन देंगे. राज्यपाल के उद्बोधन को लेकर बनी मंत्रिमंडल कमेटी ने उद्बोधन को अंतिम रूप देते हुए रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भेज दी है. राज्यपाल सरकार के दो साल के कामकाज और उपलब्धियों को बताएंगे.

26 जनवरी को राज्यस्तरीय समारोह में राज्यपाल का होगा उद्बोधन

जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यातिथि राज्यपाल कलराज मिश्र होंगे. हालांकि कोरोना काल के चलते गणतंत्र दिवस बड़ी सादगी के साथ मनाया जाएगा. इस बार किसी तरह के स्कूली बच्चों सांस्कृतिक कार्यक्रम भी नहीं होंगे. समारोह में राज्यपाल अपना उद्बोधन देंगे. राज्यपाल के उद्बोधन को लेकर आज सचिवालय में मंत्रिमंडल कमेटी की बैठक हुई.

पढ़ेंः पूनिया और किरोड़ी लाल मीणा ने लिखा CM गहलोत को पत्र...'फरमान' वापस लेने की मांग

बैठक की अध्यक्षता ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला ने की इस दौरान कमेटी के सदस्य चिकित्सा मंत्री रघुशर्मा. तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग सहित सभी विभगों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे. बैठक के बाद मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि राज्यपाल के उद्बोधन की तैयारियों को लेकर अंतिम रूप दिया जा चुका है.

पढ़ेंःमुख्यमंत्री की निःशुल्क भूमि आवंटन के प्रस्ताव को मंजूरी, अलवर में जल्द स्थापित होगा राजस्थान का तीसरा सैनिक स्कूल

सभी विभागों से सरकार की 2 साल के कामकाज की रिपोर्ट ले ली है. अब कमेटी अपनी फाइनल रिपोर्ट तैयार करके मुख्यमंत्री को भेज देगी. मुख्यमंत्री स्तर पर इसको फाइनल अनुमोदन होगा. बता दें कि गणतंत्र दिवस पर राज्यस्तरीय समारोह पर राज्यपाल की तरफ से सरकार के कामकाज को लेकर उद्बोधन दिया जाता है. इन्हीं तैयारियों को लेकर मंत्रिमंडल समिति की गुरुवार को अंतिम बैठक हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details