राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्यपाल ने CM, लोकसभा अध्यक्ष, केन्द्रीय चिकित्सा मंत्री, केबिनेट सेक्रेटरी, गृह सचिव से कोरोना व्यवस्था के बारे में ली जानकारी - राज्यपाल ने ली कोरोना व्यवस्था के बारे में जानकारी

जयपुर में राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, लोकसभा अध्यक्ष, केन्द्रीय चिकित्सा मंत्री, केबिनेट सेक्रेटरी, गृह सचिव से कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर बातचीत की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में कोरोना नियंत्रण के लिए किए जा रहे उपायों और बचाव के लिए की जा रही प्रबंध व्यवस्था के बारे में जानकारी ली.

Governor took information about Corona system, राज्यपाल ने ली कोरोना व्यवस्था के बारे में जानकारी
राज्यपाल ने ली कोरोना व्यवस्था के बारे में जानकारी

By

Published : Apr 23, 2021, 12:40 PM IST

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने कोरोना की स्थिति के संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश में कोरोना नियंत्रण के लिए किए जा रहे उपायों और बचाव के लिए की जा रही प्रबंध व्यवस्था के बारे में जानकारी ली.

मुख्यमंत्री से वार्ता बाद उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, केन्द्रीय केबिनेट सेक्रेटरी, गृह सचिव से भी प्रदेश के हालात पर विशेष रूप से चर्चा की. उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार स्तर पर यह आश्वासन दिया गया है कि राजस्थान में कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन की किसी स्तर पर कमी नहीं आने दी जाएगी.

पढ़ेंःकोरोना संक्रमण पर मुख्यमंत्रियों से फीडबैक लेंगे पीएम मोदी...VC के जरिए इन मुद्दों को उठाएंगे सीएम गहलोत

मिश्र ने गुरूवार को ही कोरोना से बचाव के लिए भावपूर्ण अपील भी की थी और लोगों को कोरोना प्रोटोकोल की पालना करते हुए सावधानी और सतर्कता बनाए रखने पर जोर दिया था. उन्होंने लोगों को जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान घरों से बाहर नहीं निकलने, पाबंदियों की पालना करने, दूरी बनाए रखने, मास्क आवश्यक रूप से पहनने और स्वच्छता नियमों की पालना करने का फिर से अनुरोध किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details