राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विज्ञान, तकनीकी तथा विशिष्ट ज्ञान के पाठ्यक्रम हिंदी में भी तैयार हों : राज्यपाल - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुधवार को राजभवन से मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति की ऑनलाइन संगोष्ठी में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालयों से आह्वान किया है कि विज्ञान एवं तकनीकी और विशिष्ट ज्ञान के क्षेत्रों के पाठ्यक्रम अंग्रेजी के साथ हिन्दी में भी विकसित किए जाएं.

Governor in National Education Policy, राष्ट्रीय शिक्षा नीति में राज्यपाल ने लिया भाग
राष्ट्रीय शिक्षा नीति में राज्यपाल ने लिया भाग

By

Published : Nov 11, 2020, 8:54 PM IST

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने विश्वविद्यालयों को अपने यहां विज्ञान एवं तकनीकी और विशिष्ट ज्ञान के क्षेत्रों के पाठ्यक्रम अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी विकसित किए जाने का आह्वान किया हैं. उन्होंने शिक्षण संस्थाओं को कला, साहित्य और संस्कृति से जुड़े विषय विशेषज्ञों को अपने यहां बतौर अतिथि व्याख्याता बुलाने और उनसे विद्यार्थियों को रूबरू कराने के साथ ही नियमित पाठ्यक्रमों को रूचि कर बनाने पर जोर दिया है.

राष्ट्रीय शिक्षा नीति में राज्यपाल ने लिया भाग

मिश्र ने बुधवार को राजभवन से मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति की ऑनलाइन संगोष्ठी में संबोधित कर रहे थे. संगोष्ठी में राज्य के 184 महाविद्यालयों के प्राचार्यों, संकाय अध्यक्ष, विभागाध्यक्ष और कुलपतियों ने भाग लिया.

पढे़ंःकोटा दक्षिण नगर निगम : उप महापौर चुनाव को लेकर BJP के विवेक राजवंशी बोले, 'हमारे साथ गद्दारी हुई...भगवान देखेगा'

मिश्र ने राज्य के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय द्वारा 'एक दिन का मिशन' कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिन में परीक्षा करवाकर उसी दिन परीक्षा परिणाम घोषित करने के निर्णय को अनुकरणीय बताया. राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों को नई शिक्षा नीति की मंशा को समझाते हुए अपने यहां आधुनिक समय की मांग के अनुरूप ई-पाठ्यक्रम क्षेत्रीय भाषाओं में भी विकसित करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थान अपने यहां विद्यार्थियों के लिए वर्चुअल लैब विकसित करें और राष्ट्रीय शैक्षिक टेक्नोलॉजी फोरम में अपनी अभी से भागीदारी सुनिश्चित करें.

राज्यपाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति में मातृभाषा में अध्ययन की बात इसलिए महत्वपूर्ण है कि इसी से भारतीय भाषाओं को वास्तविक रूप में संरक्षित किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि शिक्षा में विद्यार्थी की स्वयं की रूचि महत्वपूर्ण होती है. नई शिक्षा नीति इसी को ध्यान में रखते तैयार की गई है.

मिश्र ने मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, द्वारा चार जिलों में एक साथ 100 से अधिक महाविद्यालयों में नई शिक्षा नीति के 20 विषयों पर वेबीनार के आयोजन को महत्वपूर्ण बताते हुए अपने सम्बद्ध 184 महाविद्यालयों में वरिष्ठ एल्यूमीनई को सलाहकार बनाने की पहल की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति पूरी तरह से विद्यार्थी केन्द्रित है. इसमें स्पष्ट उल्लेख है कि ना तो किसी भाषा को विद्यार्थी पर थोपा जायेगा और न ही किसी भाषा का विरोध किया जाएगा.

पढे़ंःगुलाबी नगरी में 'तारे जमीं पर'...रंगीन लाइटों से रोशन हुआ शहर

उन्होंने विश्वविद्यालय को उदयपुर सिरोही, प्रतापगढ़ राजसमंद क्षेत्रों के जनजातीय समाज को मुख्य धारा से जोड़े जाने के लिए भी अपने स्तर पर प्रयास करने की बात कही. राज्यपाल मिश्र ने इस अवसर पर संविधान की उद्देशिका और मूल कर्तव्यों का भी वाचन करवाया. उन्होंने कहा कि संविधान के जीवन मूल हमारे आदर्श बने. इससे पहले विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने विश्वविद्यालय द्वारा नई शिक्षा नीति के तहत किए जा रहे प्रयासों और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के बारे मे जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details