राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्राकृतिक ऊर्जा संरक्षण के देशव्यापी अभियान 'सक्षम 2021' का किया शुभारम्भ, राज्यपाल ने की ये अपील - राज्यपाल कलराज मिश्र

राज्यपाल कलराज मिश्र ने शनिवार को पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण के लिए देश भर में चलाए जाने वाले 'सक्षम 2021' अभियान के ऑनलाइन उद्घाटन के बाद सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के साथ सतत विकास की सोच से कार्य करने का आह्वान किया है.

Saksham 2021 campaign, Governor Kalraj Mishra
प्राकृतिक ऊर्जा संरक्षण के देशव्यापी अभियान 'सक्षम 2021' का किया शुभारम्भ

By

Published : Jan 16, 2021, 5:38 PM IST

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के साथ सतत विकास की सोच से कार्य करने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण को सभी स्तरों पर अपनाने से ही विकास का समान रूप से सभी को लाभ मिल सकता है.

प्राकृतिक ऊर्जा संरक्षण के देशव्यापी अभियान 'सक्षम 2021' का किया शुभारम्भ

राज्यपाल कलराज मिश्र शनिवार को पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण के लिए देश भर में चलाए जाने वाले 'सक्षम 2021' अभियान के ऑनलाइन उद्घाटन पश्चात सम्बोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों के अधिकतम दोहन की नींव पर लंबे समय तक विकास टिक नहीं सकता. इसलिए यह जरूरी है कि तेल की प्रत्येक बूंद को बचाने में हर व्यक्ति अपना योगदान दे. उन्होंने आम जन को यथासम्भव सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने, जब भी सम्भव हो साइकिल का उयोग करने, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ ईंधन-एलपीजी अथवा पीएनजी के उपयोग को बढ़ावा देने की अपील की.

उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए भी यह हम सबका कर्तव्य है. मिश्र ने ऊर्जा संरक्षण के लिए जन जन को प्रेरित करने पर जोर देते हुए कहा कि ऊर्जा की बचत से ही भविष्य बेहतर किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि प्राकृतिक ऊर्जा के लिए सुनियोजित सोच से कार्य करके ही पर्यावरण प्रदूषण से बचा जा सकता है. उन्होंने पेट्रोलियम उत्पादों के अधिक उपयोग से वातावरण में कार्बन डाई ऑक्साइड और ग्रीन हाउस गैस के तेजी से बढ़ने और हवा की गुणवत्ता में हो रही गिरावट की चर्चा करते हुए ऐसे उत्पादों के उपयोग में सावधानी और सतर्कता बरते जाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि इसी से हम आने वाली पीढ़ी को सुखद भविष्य दे पाएंगे.

पढ़ें-कोरोना वैक्सीन पर किसी तरह के भ्रम की आवश्यकता नहीं, यह पूरी तरह कारगर: CM अशोक गहलोत

राज्यपाल ने सौर और पवन ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहित करने पर जोर देते हुए कहा कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों में इसी उद्देश्य से सौर ऊर्जा के प्लांट लगाए जाने की पहल की गई है. उन्होंने देश में ईंधन की बचत के लिए सभी स्तरों पर जागरूकता रखते हुए कार्य किए जाने की आवश्यकता जताई. इससे पहले इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक सुनील गर्ग, हिंदुस्तान पेट्रोलियम के महाप्रबंधक संजय कुमार शर्मा, गेल इंडिया के रवि अग्रवाल और भारत पेट्रोलियम के संजय चौबे ने पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण हेतु मनाए जाने वाले एक माह के 'सक्षम' जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details