राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान की सियासी घमासान के बीच राज्यपाल के नाम से पत्र वायरल, भावनाओं को आहत बताकर पूछा क्या गृह मंत्रालय नहीं कर सकता रक्षा? - Governor Kalraj Mishra

राजस्थान में सियासी घमासान के बीच सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि यह पत्र राज्यपाल कलराज मिश्र ने सीएम अशोक गहलोत को लिखी है.

Governor Kalraj Mishra letter to CM Gehlot
सीएम अशोक गहलोत को पत्र

By

Published : Jul 24, 2020, 10:50 PM IST

Updated : Jul 24, 2020, 11:38 PM IST

जयपुर. राजस्थान में चल रहे सियासी संग्राम के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का वह बयान अब उनके गले की फांस बन गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर जनता राजभवन का घेराव करेगी तो फिर सरकार की जिम्मेदारी नहीं होगी. इस मामले पर सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा है, जो कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को राजभवन की ओर से राज्यपाल कलराज मिश्र ने लिखी है.

पत्र में लिखा गया है कि आपका बयान जिसमें आपने संवैधानिक अनुरोध और लिए जाने वाले संवैधानिक निर्णय दोनों को राजनीतिक रंग देने का कार्य किया है, इससे मैं दुखी और आहत हूं. कोई भी पत्र आप की ओर से आता है तो मुझे संविधान प्रदत्त प्रावधानों के अंतर्गत प्रकरण की पूरी जांच करते हुए संविधान सम्मत निर्णय लेना ही होता है और इसका अधिकार भारतीय संविधान ने मुझे दिया है.

पढ़ें-सत्र बुलाने की जिद पर अड़े CM गहलोत ने अपने बयान को लेकर मीडिया में क्यों दी सफाई, जानें यहां

इसके आगे पत्र में लिखा है कि आपने आपकी विधानसभा सत्र बुलाने की अनुशंसा मुझे 23 जुलाई को प्रेषित की थी, अभी मैं कुछ विशेषज्ञों से चर्चा कर पाऊं उससे पहले ही आपने सार्वजनिक रूप में प्रेस के सामने यह कह दिया कि यदि आज राजभवन का घेराव होता है तो आपकी जिम्मेदारी नहीं है. मेरा आपसे इतना निवेदन है कि आप और आपका गृह मंत्रालय क्या राज्यपाल की रक्षा भी नहीं कर सकता है तो राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति के संबंध में आपका क्या मंतव्य है?

पढ़ें-Twitter पर मिला Gehlot को युवाओं का समर्थन, Trend हुआ 'युवा साथ है गहलोत जी थैंक्यू'

साथ ही यह भी बताएं कि राज्यपाल की सुरक्षा के लिए किस एजेंसी से संपर्क करें? मेरे राजनीतिक जीवन में किसी भी मुख्यमंत्री का ऐसा व्यक्ति हुए मैंने नहीं सुना और चुने हुए विधायकों की ओर से राज्यपाल की आवास के अंदर धरना देना गलत परंपरा और दबाव की राजनीति की शुरुआत तो नहीं है. मेरा आग्रह है कि इन बिंदुओं पर आप अपनी स्थिति स्पष्ट करें.

Last Updated : Jul 24, 2020, 11:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details