राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

72वां भारतीय आर्मी दिवस : राज्यपाल ने दी सैनिकों को शुभकामनाएं, कहा- चुनौतियों का डटकर करें सामना - जयपुर लेटेस्ट हिंदी न्यूज

15 जनवरी को देशभर में 72वां सेना दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने सैनिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भविष्य में सभी सैनिक आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना करें, ऐसी मैं प्रार्थना करता हूं.

72 th army day, Kalraj Mishra wishes soldiers, Governor Kalraj Mishra news, Governor Kalraj Mishra latest news, कलराज मिश्र ताजा हिंदी खबर, आर्मी डे स्पेशल खबर, जयपुर लेटेस्ट हिंदी न्यूज, राज्यपाल कलराज मिश्र
राज्यपाल कलराज मिश्र ने सैनिकों को दी शुभकामनाएं

By

Published : Jan 15, 2020, 6:08 PM IST

जयपुर.देश में बुधवार को 72 वां सेना दिवस मनाया जा रहा है. भारतीय सेना दिवस के मौके पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने सभी सैनिकों को शुभकामनाएं दी.

राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि देश के सभी सैनिक डटकर देश की रक्षा कर रहे है साथ ही दुश्मनों को परास्त करने की भी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. राज्यपाल ने कहा कि भविष्य में भी वो चुनौतियों का डटकर सामना करे, इसकी मैं प्रार्थना करता हूं.

राज्यपाल कलराज मिश्र ने सैनिकों को दी शुभकामनाएं

केएम करिअप्पा के जीवन पर डाला प्रकाश

उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि केएम करिअप्पा पहले ऐसे अधिकारी थे, जिन्हें फील्ड मार्शल की उपाधि दी गई थी. उन्होंने साल 1947 में भारत-पाक युद्ध में भारतीय सेना का नेतृत्व किया था. वहीं जनरल करियप्पा को 28 अप्रैल 1986 को फील्ड मार्शल का रैंक प्रदान किया गया था.

दूसरे विश्वयुद्ध में बर्मा में जापानियों को शिकस्त देने के लिए उन्हें 'ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एंपायर' का प्रतिष्ठित तमगा दिया गया था. वहीं करिअप्पा साल 1953 में रिटायर हुए और 1993 में 94 साल की आयु में उनका निधन हुआ.

यह भी पढे़ं- जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज 17 जनवरी से, 69 देशों की 240 फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग

राज्यपाल ने कहा कि साल 1949 में आज ही के दिन भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर इन चीफ जनरल फ्रांसिस बुचर के स्थान पर तत्कालीन लेफ्टिनेंट जनरल के एम करिअप्पा भारतीय सेना के कमांडर इन चीफ बने थे. इसी उपलक्ष में इस दिन को सेना दिवस घोषित किया गया. करिअप्पा बाद में फील्ड मार्शल भी बने. भारतीय सेना का गठन 1776 में ईस्ट इंडिया कंपनी ने कोलकाता में किया था. भारतीय सेना की 53 छावनियां और 9 आर्मी बेस है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details