जयपुर.प्रदेश सहित पूरे देश में गणेश चतुर्थी शनिवार को धूमधाम से मनाई जाएगी. राज्यपाल कलराज मिश्र ने गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है. मिश्र ने प्रदेश के लोगों से गणेश चतुर्थी पर गरीब लोगों को खाना खिलाने की अपील की.
राज्यपाल मिश्र ने कहा कि यह पर्व बुद्धि, ज्ञान और संवाद का प्रतीक है. हमें आत्मविश्वास, ईमानदारी और निष्ठा के साथ मानवीय कर्त्तव्यों को पूरा करने का संकल्प लेना चाहिए. राज्यपाल ने कहा कि गणेश चतुर्थी के मौके पर अपने आस-पास के ऐसे लोग जो गरीब हैं, जिनके पास इस कोरोना वैश्विक महामारी में खाने-पीने की व्यवस्था नहीं है. उन लोगों को भोजन कराएं. राज्यपाल ने कहा कि हमें घर पर रहकर ही पूजा-पाठ करनी है और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखनी है. मिश्र ने इस मौके पर प्रदेशवासियों की खुशहाली और प्रदेश की प्रगति की कामना की है.
देवरिया विधायक के निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति