राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान विधानसभा के इतिहास में पहली बार राज्यपाल सदन में करेंगे संविधान की प्रस्तावना और मूल कर्तव्यों का वाचन

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र बुधवार से शुरू हो रहा है. पहले दिन राज्यपाल कलराज मिश्र का बजट अभिभाषण होगा. लेकिन राजस्थान विधानसभा के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब राज्यपाल खुद सदन में संविधान की प्रस्तावना और मूल कर्तव्यों का भी वाचन करेंगे.

By

Published : Feb 9, 2021, 5:50 PM IST

governor kalraj mishra,  kalraj mishra
राजस्थान विधानसभा के इतिहास में पहली बार राज्यपाल सदन में करेंगे संविधान की प्रस्तावना और मूल कर्तव्यों का वाचन

जयपुर.राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र बुधवार से शुरू हो रहा है. पहले दिन राज्यपाल कलराज मिश्र का बजट अभिभाषण होगा. लेकिन राजस्थान विधानसभा के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब राज्यपाल खुद सदन में संविधान की प्रस्तावना और मूल कर्तव्यों का भी वाचन करेंगे. 10 फरवरी को सुबह 11 बजे 15वीं राजस्थान विधानसभा के छठे सत्र में राज्यपाल कलराज मिश्र का अभिभाषण होगा.

पढ़ें:देश में अगर नौटंकी करने में कोई माहिर है तो वह PM नरेंद्र मोदी हैं: डोटासरा

राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन में दिवंगत नेताओं को शोकाभिव्यक्ति दी जाएगी और फिर सदन की कार्यवाही अगले दिन के लिए स्थगित हो जाएगी. इस दौरान राजस्थान विधानसभा में ही विधानसभा की कार्य सलाहकार समिति की बैठक भी होगी. जिसमें इस सत्र में लिए जाने वाले कामकाज और बजट किस दिन पेश होगा यह तय किया जाएगा. संभावना इस बात की है कि आगामी 17 फरवरी को राजस्थान का बजट पेश हो सकता है लेकिन अंतिम निर्णय बीएससी की बैठक की बैठक में ही होगा.

इससे पहले राज्यपाल कलराज मिश्र के विधानसभा परिसर पर पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, संसदीय कार्य मंत्री शांति धारीवाल, मुख्य सचिव निरंजन आर्य और विधानसभा के सचिव प्रवीण कुमार माथुर राज्यपाल का स्वागत करेंगे. विधानसभा के मुख्य द्वार पर राज्यपाल कलराज मिश्र को आरएसी बटालियन राष्ट्रीय सलामी देगी. उसके बाद राज्यपाल अभिभाषण के लिए सदन में प्रवेश करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details