जयपुर.प्रदेश में गोवंश पर कहर बरपा रही लंपी की रोकथाम के प्रयास तेज कर दिए गए हैं. केंद्र सरकार ने राजस्थान सरकार को इस बीमारी की रोकथाम में कारगर 20 लाख गोट पॉक्स वैक्सीन की खरीद को स्वीकृति दे दी है. संभवत: इस सप्ताह से टीकाकरण का काम शुरू हो जाएगा. सोमवार को राज्यपाल कलराज मिश्र ने बैठक (Kalraj Mishra on lumpy disease) कर इस महामारी की रोकथाम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
राजभवन में हुई इस बैठक के दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र ने जिलेवार गायों में संक्रमण की स्थिति की समीक्षा करते हुए जहां अधिक संक्रमण हैं वहां गोट पॉक्स की वैक्सीन डोज दिए जाने, शालाओं को सैनिटाइजर करने, गायों में इम्यून पावर बढ़ाने के समुचित पोषाहार देने और इस बीमारी से बचने के हरसंभव उपाय अपनाने के निर्देश दिए. राज्यपाल ने संक्रमित गायों की मौत के बाद मृत पशु को वैज्ञानिक तकनीक से निस्तारित करने के भी निर्देश दिए ताकि संक्रमण नहीं फैले. राज्यपाल ने इस दौरान कहा कि पशुओं के राज्य के भीतर और अंतर राज्य परिवहन को प्रभावी ढंग से रोका जाना चाहिए ताकि संक्रमण आप प्रभावित क्षेत्रों तक नहीं पहुंचे.