राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सेवा भाव को सर्वोपरि रखते हुए हों जन कल्याण के काम : राज्यपाल कलराज मिश्र - जयपुर न्यूज

राज्यपाल कलराज मिश्र ने सेवा भाव को सर्वोपरि रखते हुए जन कल्याण के कार्य करने का आह्वान किया है. मिश्र ने राजभवन से रोटरी क्लब मालपुरा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नव निर्मित प्रतीक्षालय के वर्चुअल लोकार्पण बाद आयोजित समारोह में संबोधित कर रहे थे.

jaipur news,  rajasthan news
कलराज मिश्र न्यूज

By

Published : Dec 10, 2020, 11:06 PM IST

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने सेवा भाव को सर्वोपरि रखते हुए जन कल्याण के कार्य करने का आह्वान किया है. मिश्र ने राजभवन से रोटरी क्लब मालपुरा के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नव निर्मित प्रतीक्षालय के वर्चुअल लोकार्पण बाद आयोजित समारोह में संबोधित कर रहे थे. राज्यपाल ने स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के साथ ही रोगियों के परिजनों के लिए सुविधाओं के विस्तार में भी सभी को सहयोग करने का आह्वान किया.

राज्यपाल कलराज मिश्र वर्चुअल लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित किया

उन्होंने प्रतीक्षालय के निर्माण की सराहना करते हुए रोटरी क्लब द्वारा कोरोना बचाव के लिए किए कार्यों की भी सराहना की. राज्यपाल ने भारतीय संस्कृति की चर्चा करते हुए कहा कि विश्व कल्याण की भारतीय दृष्टि में सेवा को व्यक्ति का बड़ा धर्म बताया गया है. जो दूसरों के लिए जीता है, वही जीवन सार्थक है. उन्होंने रोटरी क्लब की स्थापना और इसके द्वारा किए जा रहे मानव कल्याण कार्यों की वैश्विक पहचान से प्रेरणा लेकर सभी को कार्य करने पर भी जोर दिया. उन्होंने इस अवसर पर कोरोना से बचाव के लिए सभी नागरिकों को मास्क लगाने, दो गज की दूरी बनाए रखने और स्वछता को जीवन की आदत बनाने की भी अपील की.

पढ़ें:कोटा में नवजातों की मौत का मामला, चिकित्सा मंत्री ने तत्काल रिपोर्ट देने के दिए निर्देश

राज्यपाल ने कोरोना वॉरियर्स के रूप में कार्य करने वाले सभी अधिकारियों, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य सेवा से जुड़े चिकित्सक, कार्मिकों का भी अभिवादन करते उनकी सराहना की. इससे पहले मिश्र ने संविधान उद्देशिका और मूल कर्तव्यों का वाचन करवाया.

नए संसद भवन के शिलान्यास में लिया भाग

राज्यपाल कलराज मिश्र ने गुरुवार को देश के नए संसद भवन के शिलान्यास समारोह में ऑनलाइन भाग लिया. नए संसद भवन का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिलान्यास करते हुए भूमि पूजन किया. उन्होंने देश के लोकतंत्र में इसे गौरवशाली क्षण बताते हुए देशवासियों को इसकी बधाई दी.

AAP ने छाया पार्षद मुहिम शुरू की

जयपुर शहर के 250 वार्डों में आम आदमी पार्टी की ओर से छाया पार्षदों की मुहिम शुरू की गई है. छाया पार्षद वार्ड में विकास कार्यों पर नजर रखने और होने वाले भ्रष्टाचार को रोकेंगे. आम आदमी पार्टी ने मुहिम 250 वार्ड 250 छाया पार्षद का गुरुवार को आगाज किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details