जयपुर. देश को बांटने से बचाने के लिए गांधीजी ने कई प्रयास किए. लेकिन नफरत बढ़ गई थी, जिसकी वजह से देश का बंटवारा हुआ और पाकिस्तान बना. ये कहना है महात्मा गांधी के पौत्र राजमोहन गांधी का.
बता दे, कि गांधीजी के 150वीं जयंती समारोह और निजी होटल का फाउंडेशन डे आयोजित किया गया था. इस दौरान 'अंडरस्टैंडिंग गांधी' विषय पर राजमोहन गांधी का संबोधन भी हुआ, जिसमें उन्होंने बताया कि गांधी जी ने युवावस्था में एक घर में चोरी कर ली थी, लेकिन बाद में उन्होंने अपने पिता को पत्र के माध्यम से इसकी जानकारी भी दी.
पढ़ेंः353 वां प्रकाश पर्व के अवसर पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने गुरुद्वारे में की अरदास
वहीं से गांधी ने अपने जीवन का मिशन बनाया और नए जीवन की शुरुआत की. राजमोहन गांधी ने इस दौरान कहा कि कुछ लोग मानते हैं कि गांधीजी की वजह से देश का बंटवारा हुआ, लेकिन गांधी ने देश को बांटा नहीं बल्कि देश को बांटने से बचाने का प्रयास किया, उतना किसी ने नहीं किया.