जयपुर.राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि हम संविधान के मार्ग निर्देशन पर चलते हैं. संविधान हमारे राष्ट्र का मूल ग्रंथ है. इसलिए संविधान की जानकारी युवा पीढ़ी को कराना अत्यंत आवश्यक है. मिश्र ने कहा कि निजी विश्वविद्यालयों में संविधान उद्यान बनाया जाए, इससे युवा संविधान को समझ सकेगा.
राज्यपाल शुक्रवार को राजभवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निजी विश्वविद्यालय के कुलपतियों और अध्यक्षों से संवाद कर रहे थे. इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि युवा पीढ़ी को संविधान से परिचित कराना बेहद जरूरी है, ताकि युवा समझ सके कि उनका कार्य हिंसा करना नहीं है. बल्कि राष्ट्रीय निर्माण में सक्रिय और रचनात्मक भागीदारी निभाना है.
पढ़ें-'स्पीक अप फॉर द स्टूडेंट' Online अभियान दिनभर रहा ट्रेंड में...कांग्रेस के दिग्गजों ने की ये मांग
राज्यपाल के अनुसार निजी विश्वविद्यालय को आज की परिस्थिति के अनुरूप उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करना होगा. जिससे समाज का हित हो सके. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौर में युवा निराश ना हो और अवसाद में नहीं आए. इसका भी हम सबको ध्यान रखना होगा और इस तरह का वाचन बनाना होगा. जिससे युवा विकास के पद पर रचनात्मक कार्यों के साथ आगे बढ़ता रहे.
इस दौरान राज्यपाल ने निजी विश्वविद्यालयों को युवाओं के लिए व्यक्तिगत विकास और नैतिक शिक्षा के संबंध में कार्यक्रम चलाने का आह्वान भी किया. उन्होंने कहा कोविड-19 आपदा को एक लर्निंग अवसर के रूप में देखा जाए छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा के लिए दी जाने वाली सुविधाओं पर भी विचार किया जाए. जिससे निर्माण ऊर्जा और इंटरनेट सप्लाई के साथ यह शिक्षण कार्य जारी रहे. इस वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में वनस्थली विद्यापीठ, बिट्स पिलानी, जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी, एमिटी यूनिवर्सिटी सहित करीब 11 विश्वविद्यालय के अध्यक्ष, कुलपति और निरीक्षक शामिल हुए.