राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्यपाल कलराज मिश्र ने राष्ट्रपति, पीएम मोदी समेत इन केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात - Kalraj Mishra visits Delhi

दिल्ली प्रवास के दूसरे दिन यानी बुधवार को राज्यपाल कलराज मिश्र ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान उनकी धर्मपत्नी सत्यवती मिश्र भी मौजूद रहीं.

कलराज मिश्र, Kalraj Mishra visits Delhi
राज्यपाल कलराज मिश्र ने पीएम मोदी से की मुलाकात

By

Published : Aug 11, 2021, 7:44 PM IST

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र दिल्ली दौरे पर हैं. दिल्ली प्रवास के दूसरे दिन बुधवार को राज्यपाल मिश्र ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की गई इस शिष्टाचार भेंट के दौरान कलराज मिश्र ने प्रदेश में संविधान जागरूकता के लिए विश्वविद्यालय में संविधान पार्कों के निर्माण, नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए उठाए गए कदमों और उच्च शिक्षा में गुणवत्ता के लिए किए जा रहे प्रयासों और नावाचारों की जानकारी भी प्रधानमंत्री को दी.

कलराज मिश्र ने अमित शाह से की मुलाकात

यह भी पढ़ेंःराहुल गांधी के खिलाफ परिवाद पर 17 अगस्त को सुनवाई...जानें क्या है मामला

वहीं, इससे पहले राज्यपाल कलराज मिश्र ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके निवास पर पहुंचकर मुलाकात की. इस दौरान उनकी धर्मपत्नी सत्यवती मिश्र भी मौजूद रहीं.

राज्यपाल कलराज मिश्र ने नितिन गडकरी से की मुलाकात

अपने दिल्ली दौरे के दौरान राज्यपाल ने बुधवार को ही केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी उनके निवास पर शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान उन्होंने गडकरी से प्रदेश में सड़क परिवहन के सुदृढ़ीकरण सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details