जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि भाषा, रहन-सहन, खान-पान में विविधता होते हुए भी भीतर से हम सभी एक हैं. यही विविधता में एकता भारतीय संस्कृति की विशेषता है. राज्यपाल मिश्र मंगलवार को भट्टारकजी की नसियां में भारतीय बाल कल्याण परिषद (आईसीसीडब्ल्यू) के राष्ट्रीय 'लर्न टू लिव टूगेदर' शिविर के समापन अवसर पर सम्बोधित कर रहे थे. इस दौरान सिक्किम, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना, केरल, मेघालय, झारखण्ड सहित 16 राज्यों से आए बच्चों से राज्यपाल ने संवाद कर (iKalraj Mishra interacted with the children) उन्हें जीवन से जुड़े सूत्र भी बताए.
राज्यपाल ने कहा कि भाषा-बोली, रीति-रिवाज, त्यौहार आदि में भिन्नता होने के बावजूद हमारी संस्कृति में आरम्भ से ही मिल-जुलकर रहने को महत्व दिया गया है. एक दूसरे की भावनाओं, परम्पराओं का सम्मान करने की शिक्षा से ही भारत विश्वभर में अपनी अलग पहचान रखता है. उन्होंने कहा कि 'विविधता में एकता’ की इस भावना को व्यवहार रूप में नई पीढ़ी को समझाया जाना चाहिए. राज्यपाल मिश्र ने गुजरात के महान शिक्षाविद रहे गिजू भाई का उदाहरण देते हुए कहा कि किस्से-कहानियों, नाटकों, गायन, नृत्य और चित्रों के जरिए खेल-खेल में बच्चों को जीवन मूल्यों की शिक्षा दी जानी चाहिए. इससे उनके जीवन को मजबूत नींव और सही दिशा प्रदान की जा सकती है.
उन्होंने कहा कि बच्चे घर के परिवेश से बाहर की दुनिया को जान सकें, यह भी बहुत जरूरी है. शिविर में साथ रहकर बच्चे एक-दूसरे से बहुत कुछ सीखते हैं. इससे उनमें सामूहिकता, दल भावना, कार्य कुशलता और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का विकास होता है. जीवन में आगे चलकर यह सीख बहुत काम आती है. शिविर में भाग लेने वालों सभी बच्चों को राज्यपाल मिश्र ने बधाई और आशीष देते हुए उनके पढ़कर लिखकर जीवन में तरक्की करने की कामना की.