राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर हिंसा मामला: राज्यपाल ने की डीजीपी से बात, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश - Rajasthan Hindi news

जोधपुर हिंसा मामले में राज्यपाल कलराज मिश्र ने दोषियों के खिलाफ (Tension on eid in Jodhpur) सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

Tension on eid in Jodhpur
जोधपुर हिंसा मामले में राज्यपाल ने दिए कार्रवाई के निर्देश

By

Published : May 5, 2022, 4:40 PM IST

जयपुर. जोधपुर हिंसा के मामले में राज्यपाल कलराज मिश्र ने हस्तक्षेप करते हुए पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर से फोन पर बात कर हालातों की जानकारी ली है. इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं. राज्यपाल मिश्र ने इस दौरान प्रदेश वासियों से सद्भाव भाईचारा और शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने पुलिस महानिदेशक को ये भी निर्देश दिए कि इस तरह के मामलों में पुख्ता कार्रवाई सुनिश्चित करें कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो.

इससे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया और विभिन्न जिलों में भाजपा ने प्रदर्शन के जरिए राज्यपाल (Governor Kalraj Mishra on Jodhpur Eid Incident) के नाम ज्ञापन लिखकर इस प्रकार के सांप्रदायिक घटनाओं पर चिंता जाहिर की थी. इस मामले में राज्यपाल से हस्तक्षेप कर (Jodhpur Eid Incident) आवश्यक कार्रवाई का आग्रह किया था.

पढे़ं-जोधपुर में झंडा लगाने पर दो गुटों में झड़प, पुलिस ने किया लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले छोड़े...इंटरनेट सेवा बंद

क्या था मामला:शहर के जालोरी गेट चौराहा पर 2 मई (सोमवार) के रात को चौराहे पर स्थित स्वतंत्रता सेनानी बाल मुकुंद बिस्सा की मूर्ति पर झंडा लगाने और सर्किल पर ईद से जुड़े बैनर लगाने को लेकर विवाद हो गया. इसके अलावा ईद की नमाज को लेकर चौराहे तक लाउडस्पीकर लगाने‌ को लेकर नाराज लोगों का हुजूम एकत्र हो गया. लोगों ने नारेबाजी करते हुए झंडे बैनर हटा (Tension on eid in Jodhpur) दिए . चौराहे पर कई गाड़ियों के कांच फोड़ दिए गए और पथराव किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details