जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को खोले के हनुमान जी मंदिर न्यास की वेबसाइट का लोकार्पण किया. इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि वेबसाइट निर्माण से अब सुदूर स्थानों के देश-विदेश के श्रद्धालु आस्था के इस पावन धाम हनुमान मंदिर में भगवान श्री हनुमान का ऑनलाइन दर्शन कर सकेंगे.
राज्यपाल मिश्र ने हनुमान जयंती और धनतेरस की प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि राजधानी जयपुर में पहाड़ों की खोह में पहाड़ पर लेटे खोले के हनुमान जी के मंदिर की विशिष्ट पहचान है. उन्होंने कहा कि हनुमान जी भक्ति और शक्ति के प्रतीक पृथ्वी के साक्षात देवता हैं. उनके स्मरण मात्र से बड़ा से बड़ा संकट दूर हो जाता है. इसलिए जन-जन में वह संकटमोचक कहलाते हैं.
पढ़ें-दिवाली की उमंग हैप्पी किट के संग...टीम निवाला ने गरीब और बेसहारों को दी 'खुशियां'
कलराज मिश्र ने संत तुलसीदास रचित हनुमान चालीसा की चर्चा करते हुए कहा कि चौपाइयों में यह हनुमान के जीवन चरित्र का सार है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल पद पर आने के बाद राजभवन में उन्होंने सबसे पहले 3 दिवसीय हनुमंत चरित्र कथा का आयोजन करवाया था. हनुमान जी की कथा श्रवण से ही अलौकिक आनंद की अनुभूति होती है.
इस दौरान राज्यपाल ने खोले के हनुमान जी मंदिर की स्थापना में ब्रह्मलीन राधे लाल जी चौबे और संत शिरोमणि नवरदास जी के योगदान का स्मरण करते हुए उन्हें प्रणाम किया. उन्होंने मंदिर के विकास की सराहना करते हुए मंदिर न्यास के प्रबंधन की भी प्रशंसा की. इससे पहले मंदिर प्रन्यास के महामंत्री बृजमोहन शर्मा और अध्यक्ष गिरधारी शर्मा ने खोले के हनुमान जी मंदिर के इतिहास और विकास के बारे में जानकारी दी.