जयपुर.प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को लघु उद्योग भारती की स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस प्रदर्शनी में महिला उद्यमियों हस्तशिल्प उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं. प्रदर्शनी में करीब 170 से स्टाॅल लगाई गई है. उद्घाटन के बाद अपने संबोधन में राज्यपाल ने लोकल फॉर वोकल के साथ ही लोकल फॉर ग्लोबल का नारा दिया. उन्होंने कहा कि महिलाओं के इन लोकल उत्पादों को पूरे विश्व तक पहुंचाने की आवश्यकता है. इसके लिए काम किया जाना चाहिए. तभी प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत को सार्थक किया जा सकता है.
पढ़ें-उपचुनाव का रण: अब रूठों को मनाने की तैयारी...भाजपा के इन दिग्गजों को सौंपी गई जिम्मेदारी
कलराज मिश्र ने कहा कि लघु उद्योग भारती का यह प्रयास सराहनीय है. हमारे प्रदेश की महिलाएं घर बैठे ही ऐसा कार्य कर सकती है जो लोकल फ़ॉर वोकल को सार्थक कर सकती है. प्रदर्शनी के जरिए आम जनता के साथ यह महिला उद्यमी भी लाभान्वित होगी. यह प्रदर्शनी महिला सशक्तिकरण का एक बहुत अच्छा उदाहरण है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने कार्यक्रम से पहले संविधान की प्रस्तावना और मूल कर्तव्य का वाचन भी कराया. जवाहर कला केंद्र में आयोजित स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी के जरिए महिला उद्यमियों को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसमें आम लोगों के लिए अलग-अलग तरह के हाथ से बनाए हुए उत्पाद प्रदर्शित किए गए हैं. कलराज मिश्र ने कहा कि उत्पादों से यह साबित होता है कि महिलाएं घरेलू कामकाज के अलावा भी उद्यमी के नए आयाम स्थापित कर सकती है. प्रदर्शनी का नाम स्वयंसिद्धा महिलाओं के काम को पूरी तरह से सार्थक करती है.
हस्तशिल्प उत्पादों को बढ़ावा देना चाहिए
राज्यपाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को भी संगठित कर स्थानीय हस्तशिल्प उत्पादों को बढ़ावा देना चाहिए. जिन महिलाओं के उत्पाद प्रदर्शनी में प्रदर्शित किए गए हैं. उनके बिक्री की लघु उद्योग भारती योजना बनाए. उनका बाहर निर्यात किया जाए. महिलाओं के स्वयं सहायता समूह के काम करने के से प्रेरित हुआ हूं. उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी का निदान लघु उद्योगों के जरिए ही किया जा सकता है. देश की तरक्की में एमएसएमई का एक बहुत बड़ा योगदान है. एमएसएमई के माध्यम से ही हम देश को विकसित देश बना सकते हैं. उन्होंने कहा कि महिला उद्यमियों को इस बात का एहसास कराना चाहिए कि उनके काम से देश की अर्थव्यवस्था में बड़ी मदद मिल रही है. महिला सशक्तिकरण के साथ ही राष्ट्र सशक्तिकरण भी हो रहा है. राज्यपाल ने कहा कि कोरोना के बाद इस तरह का आयोजन तारीफ के काबिल है.
पढ़ें- उपचुनाव का रण: अब रूठों को मनाने की तैयारी...भाजपा के इन दिग्गजों को सौंपी गई जिम्मेदारी
लघु उद्योग भारती की महिला इकाई अध्यक्ष सुनीता शर्मा ने कहा कि इस प्रदर्शनी में 170 स्टाॅल लगाई गई है. 45 महिला उद्यमी अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रही हैं. बाड़मेर की रूमा देवी भी इसमें शिरकत कर रही हैं. बाड़मेर के अलावा जैसलमेर, जयपुर और जोधपुर के महिला उद्यमी भी शामिल है. अपने हस्तशिल्प उत्पादों का प्रदर्शन कर रही है. सुनीता शर्मा ने कहा कि जो महिलाएं घर बैठकर उत्पाद बनाती है उन्हें इस प्रदर्शनी के जरिए उत्पाद बेचने का एक प्लेटफार्म दिया गया है.
पिछले 2 साल से कोरोना के कारण कोई त्योहार नहीं मना पा रहे थे और अब नवरात्र शुरू हो चुका है. त्योहारी सीजन सामने हैं तो इन महिलाओं को एक बहुत अच्छा मार्केट अपना उत्पाद बेचने के लिए उपलब्ध कराया गया है. उम्मीद महिलाएं जहां से अच्छा कमा कर जाएंगी. इस कार्यक्रम में सांसद सुमेधानंद सरस्वती और जसकौर मीणा के साथ बाड़मेर की शिल्पकार रूमा देवी भी शामिल हुई.