राजस्थान

rajasthan

By

Published : Nov 27, 2020, 9:05 PM IST

Updated : Nov 27, 2020, 10:55 PM IST

ETV Bharat / city

जयपुर: राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया केंद्रीय पुस्तकालय, संविधान पार्क तथा कन्या छात्रावास का ऑनलाइन लोकार्पण

राज्यपाल कलराज मिश्र शुक्रवार को राजभवन से कोटा केंद्रीय विश्वविद्यालय में केंद्रीय पुस्तकालय, संविधान पार्क और कन्या छात्रावास का ऑनलाइन लोकार्पण किया. राज्पाल ने कहा कि संचार प्रौद्योगिकी के बढ़ते प्रभाव के बावजूद पुस्तकों का महत्व कभी कम नहीं होगा. साथ ही कहा वहां संवैधानिक जागरूकता, पुस्तकालयों के प्रति रूझान पैदा करने की गतिविधियां भी नियमित रूप से आयोजित करवाने की पहल हो.

Central Library in Kota,Kota Central University
राज्यपाल कलराज मिश्र ने कोटा केंद्रीय विश्वविद्यालय में पुस्तकालय का लोकार्पण किया

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को केंद्रीय पुस्तकालय, संविधान पार्क और कन्या छात्रावास का ऑनलाइन लोकार्पण किया. इस मौके पर कलराज मिश्र ने कहा कि पुस्तकें बौद्धिक स्तर पर विद्यार्थियों को संपन्न ही नहीं करती बल्कि निरंतर नये ज्ञान प्राप्ति के लिए भी प्रेरित करती है. उन्होंने कहा कि पुस्तकीय अध्ययन से हमारी विचार प्रक्रिया को गति मिलती है.

राज्यपाल कलराज मिश्र ने कोटा केंद्रीय विश्वविद्यालय में पुस्तकालय का लोकार्पण किया

उन्होंने शिक्षण संस्थानों में पुस्तकालयों के होने को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि संचार प्रौद्योगिकी के बढ़ते प्रभाव के बावजूद छपी पुस्तकों का महत्व कभी कम नहीं होगा. उन्होंने विश्वविद्यालयों को अकादमिक स्तर पर समृद्ध करने के लिए प्रभावी प्रयास किए जाने पर भी जोर दिया. कहा कि वहां संवैधानिक जागरूकता, पुस्तकालयों के प्रति रूझान पैदा करने की गतिविधियां भी नियमित रूप से आयोजित करवाने की पहल हो.

पढ़ें-राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेशवासियों से की प्लाज्मा दान करने की अपील

मिश्र आज राजभवन से कोटा विश्वविद्यालय में केन्द्रीय पुस्तकालय एवं अकादमिक भवन, संविधान पार्क, कन्या छात्रावास, रसायन शास्त्र प्रयोगशाला के ऑनलाइन लोकार्पण के बाद आयोजित समारोह को संबोधित किया. उन्होंने संविधान वाटिका को विद्यार्थियों के लिए बेहद जरूरी बताते हुए कहा कि संविधान के मूल अधिकारों की जानकारी तो बहुत से लोगों को है परन्तु मूल कर्त्तव्य क्या है, इसकी जानकारी सामान्य तौर पर नहीं है. संविधान वाटिकाओं की स्थापना से इस दिशा में जागरूकता आएगी.

विश्वविद्यालय में नवीन निर्माण कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि इनसे विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय अध्ययन सुविधायें ही प्राप्त नहीं होगी बल्कि वे और अधिक जागरूक हो अपने भविष्य का निर्माण कर पाएंगे. उन्होंने विश्वविद्यालयों के विकास के लिए वहां आधारभुत सुविधाओं और नवाचारों को आवश्यक बताते हुए इसके लिए सभी स्तरों पर प्रयास किए जाने पर जोर दिया.

Last Updated : Nov 27, 2020, 10:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details