चाकसू (जयपुर):पीएम मोदी (PM Modi) के 71 वें जन्मदिन (Modi Birthday) के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में हिस्सा लिया. इस दौरान उनके साथ जयपुर सांसद रामचरण बोहरा (MP Ramcharan Bohra) भी साथ रहे.
बोहरा के नेतृत्व में आज बाडापदमपुरा स्थिति पदम् ज्योति नेत्र चिकित्सालय में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा और लेंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित किया गया था. इस मौके पर शिविर में करीब 71 मरीजों की नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा एवं लेंस प्रत्यारोपण किया गया.
ये भी पढ़ें- डोटासरा का जुबानी हमला, कहा- PM मोदी के नेतृत्व में देश में हिटलरशाही वापस लौट रही है
सांसद रामचरण बोहरा ने बताया कि पीएम मोदी (PM Modi) के 71 वे जन्मदिन के कार्यक्रमों की श्रृखंला में आज यहां जिला अंधता निवारण समिति ने चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 71 मरीजों की नि: शुल्क नेत्र चिकित्सा की. ऐसे मरीजों का लेंस प्रत्यारोपण किया गया.
राज्यपाल के हाथों सभी मरीजों को कम्बल भी वितरित किए गए. इस मौके पर गुलाब कौशल्या चेरिटेबल के अध्यक्ष नरेश मेहता ने पदम् ज्योति नेत्र चिकित्सालय के कार्यों की विस्तृत जानकारी दी. बताया कि अब तक चिकित्सालय में 46 हजार से अधिक मरीजों की नि: शुल्क नेत्र चिकित्सा की जा चुकी हैं.