राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्यपाल कलराज मिश्र ने 45 उद्यमियों को 'उद्यमी उत्कृष्टता सम्मान 2021' से किया सम्मानित - राज्यपाल कलराज मिश्र

जयपुर में शनिवार को उद्यमी उत्कृष्टता सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. इस मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने बेतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान 45 उद्यमियों को उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

जयपुर में उद्यमी उत्कृष्टता सम्मान समारोह, Entrepreneur Excellence Honor Ceremony in Jaipur
जयपुर में उद्यमी उत्कृष्टता सम्मान समारोह

By

Published : Mar 6, 2021, 10:36 PM IST

जयपुर. लायंस क्लब दिल्ली वेज की ओर से जयपुर में उद्यमी उत्कृष्टता सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. इस मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने बेतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. जिसमें राज्यपाल ने आह्वान करते हुए कहा कि, उद्यमी नवाचार से उत्कृष्टता हासिल करते हुए देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढ करने में अपना योगदान दें.

जयपुर में उद्यमी उत्कृष्टता सम्मान समारोह

शहर के निजी होटल में आयोजित हुए उद्यमी उत्कृष्टता सम्मान समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र और जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने 45 उद्यमियों को उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया. वहीं अपने संबोधन में राज्यपाल ने सम्मानित होने वाले उद्यमियों को बधाई देते हुए उनसे राजस्थान में निवेश को बढ़ावा देने का आह्वान किया. वहीं क्षेत्र विशेष में उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग करते हुए उद्यमी प्रदेश में नवीन उद्योगों की स्थापना के लिए आगे आएं.

राज्यपाल ने 'वोकल फ़ॉर लोकल' के तहत प्रदेश में लघु व मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहित किए जाने पर भी जोर दिया. राज्यपाल ने देश की अर्थव्यवस्था में राजस्थान के उद्यमियों की भूमिका की चर्चा करते हुए कहा, कि जहां जहां मारवाड़ी उद्यम के लिए पहुंचे है, वहां वहां विकास हुआ है. उन्होंने उद्यमियों को नवाचारों के जरिए युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित किए जाने का भी आह्वान किया. उन्होंने पीएम मोदी के आत्म निर्भर भारत की चर्चा करते हुए युवाओं में उद्यमिता के प्रचार को बढ़ावा दिए जाने पर भी जोर दिया.

पढ़ें-Women Day Special: जब लोगों की जान आफत में थी, तब वसुंधरा कर रही थी खौफ का खात्मा, 'ताकत सिर्फ हमारे माइंड की होती है'

समारोह में लायंस क्लब दिल्ली वेज के चार्टर अध्यक्ष लॉयन गौरव गुप्ता ने क्लब की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष नवरतन अग्रवाल, जोनल चेयरमैन डॉ विनोद के वर्मा, कार्यक्रम की सह-आयोजक नेहासिंह और विभिन्न देशों के राजदूत मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details