राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया झंडारोहण, पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश - jaipur news

प्रदेश सहित पूरे देश में 74वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. राज्यपाल ने राजभवन में झंडारोहण किया और पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया. इस अवसर पर कलराज मिश्र ने सभी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं भी दी.

Governor Kalraj Mishra, राजभवन में झंडारोहण
राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया झंडारोहण

By

Published : Aug 15, 2020, 5:46 PM IST

जयपुर. 74वां स्वतंत्रता दिवस पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में झंडारोहण किया. इसी के साथ प्रदेशवासियों के लिए जारी अपने संदेश में राज्यपाल ने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. राज्यपाल ने मौजूदा स्वतंत्रता सेनानियों के स्वस्थ और दीर्घायु होने की मंगल कामना की. उन्होंने देश की सीमाओं पर तैनात सभी जवानों को भी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.

राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया झंडारोहण

यह भी पढ़े:कांग्रेस और बीजेपी के प्रदेशाध्यक्षों ने एक-दूसरे की पार्टी की एकजुटता पर उठाए सवाल

अपने संदेश में उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण स्थितियां अचानक विकट हो गई है.राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में कोरोना से किसी की भी मौत न हो यह सुनिश्चित करने के लिए प्लाज्मा थेरेपी शुरू की गई है. एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर व कोटा मेडिकल कॉलेज में प्लाज्मा बैंक की स्थापना भी की गई है. हर जिले में इसका विस्तार किया जाएगा.

राज्यपाल कलराज मिश्र ने किया पौधारोपण

राज्यपाल ने कहा कि कोरोना से मुकाबला करने में कुशल प्रबंधन के कारण राजस्थान सरकार की सब जगह सराहना भी हुई प्रधानमंत्री ने भी राज्य सरकार की प्रशंसा की. राज्यपाल ने इसके अलावा सड़कों, मनरेगा, विद्युत दरों, उद्योगों, महिलाओं, अल्पसंख्यक आदि को लेकर भी अपने संदेश के जिक्र किया. इसी के साथ विधानसभा में स्पीकर सीपी जोशी ने झंडारोहण किया. इस अवसर पर सीपी जोशी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. इस दौरान विधानसभा के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details