राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्यपाल ने VC के जरिए अजमेर दरगाह के सैयद और खादिमों से की बात, कहा- रमजान माह में घरों में ही करें इबादत - message of worshiping

राज्यपाल कलराज मिश्र ने वीसी के जरिए रमजान के पवित्र महीने को लेकर संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि रमजान के पवित्र महीने में घरों में ही रहकर इबादत करें. साथ ही कोरोना से लड़ाई में साथ दें.

jaipur news  etv bharat news  governor kalraj mishra  message of worshiping  home during ramzan
रमजान माह में घरों में ही करें इबादत...

By

Published : Apr 22, 2020, 6:34 PM IST

जयपुर.शुरू होने वाले रमजान के पवित्र माह को लेकर राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेशवासियों को मुबारकबाद दी है. राज्यपाल ने मुस्लिम वर्ग से अपील की है कि वे रमजान के मुबारक मौके पर घरों से ही इबादत करें और अल्लाह ताला से गुजारिश करें कि कोरोना महामारी से देश और प्रदेश को जल्द ही निजात मिले और सभी जगह खुशहाली आए.

रमजान माह में घरों में ही करें इबादत...

बुधवार को राज्यपाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अजमेर दरगाह अंजुमन समिति के सैयद एनुमुद्दीन चिश्ती सहित खादिमों से बात की. उन्हें रमजान पर्व पर घर से ही इबादत करने का पैगाम दिया. इस दौरान अंजुमन समिति के सदस्यों ने राज्यपाल को बताया कि वे लोग राज्यपाल कलराज मिश्र के इस पैगाम को देश के विभिन्न भागों में रह रहे गरीब नवाज के अनुयायियों तक पहुंचाएंगे.

यह भी पढ़ेंःअजमेरः दरगाह दीवान जैनुअल आबेदीन अली खान की अपील, कहा - रमजान में घर रहकर करें इबादत

राज्यपाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कहा कि रमजान पवित्र महीना है. लेकिन इस दौरान मौजूदा हालातों को ध्यान में रखते हुए एक जगह अधिक लोग इकट्ठा न हों. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाए, ये भी बेहद जरूरी है. मिश्र ने कहा कि गरीब नवाज द्वार से खादिमों ने घर से इबादत करने का जो प्रण लिया है, उसका सभी पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details