राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्यपाल कलराज मिश्र ने कोरोना टीकाकरण के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिए 2 करोड़ रुपए - Corona vaccination

राज्यपाल कलराज मिश्र ने कोरोना टीकाकरण के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 2 करोड़ की राशि प्रदान की है. साथ ही उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए राज्य सरकार की ओर से घोषित 'महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन लाॅकडाउन' की सभी को पालन करना चाहिए.

Kalraj Mishra gave 2 crore rupees,  Corona vaccination in Rajasthan
राज्यपाल कलराज मिश्र

By

Published : May 10, 2021, 5:58 PM IST

जयपुर.राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 2 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की है. राज्यपाल मिश्र ने राज्यपाल राहत कोष से प्रदेशवासियों के टीकाकरण के लिए यह राशि 'मुख्यमंत्री सहायता कोष' में प्रदान की है. वैक्सीनेशन के लिए प्रदत्त इस राशि में 1 करोड़ 11 लाख रुपए मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपु की ओर से 'राज्यपाल राहत कोष' में प्रदान किए गए थे.

पढ़ें- संकट की घड़ी में सेना के रिटायर्ड डॉक्टर उतरे मदद में, राजस्थान में देंगे फ्री ऑनलाइन OPD

उल्लेखनीय है कि राज्यपाल कलराज मिश्र की पहल पर ही राज्यपाल राहत कोष से वर्ष 2019 में हाड़ौती क्षेत्र में आई बाढ़ से राहत के लिए 50 लाख रुपए, वर्ष 2020 में कोविड से बचाव के राहत कार्यों के लिए राज्य सरकार को 50 लाख रुपए और पीपीई किट और अन्य कोविड बचाव उपकरणों के लिए राजस्थान राज्य मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन को 10 लाख रुपए राशि का सहयोग किया गया था.

राज्यपाल ने कोरोना के इस विकट दौर में सरकार के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाओं, ट्रस्ट आदि को भी आगे आकर कोरोना बचाव व राहत में सहयोग का आह्वान किया है. उन्होंने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए राज्य सरकार की ओर से घोषित 'महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन लॉकडाउन' की सभी को पालना करने और 'नो मास्क नो मूवमेंट' की सख्ती से पालना किए जाने की भी अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details