जयपुर.भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री रहे अरुण चतुर्वेदी के पिता पीएल चतुर्वेदी का शनिवार सुबह निधन हो गया. जिनका लालकोठी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. वहीं, पीएल चतुर्वेदी काफी समय से बिमार चल रहे थे.
बता दें कि पीएल चतुर्वेदी केंद्रीय विश्वविद्यालय,हरियाणा के कुलाधिपति और एमडीएस विश्वविद्यालय, अजमेर के कुलपति रहते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाई थी. उनके निधन पर राज्यपाल कलराज मिश्र, पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित भाजपा के कई नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की है.
साथ ही राज्यपाल कलराज मिश्र ने शोक प्रकट करते हुए लिखा है कि स्व. चतुर्वेदी देश के ऐसे शिक्षाविद थे. जिन्होंने शिक्षण में गुणवत्ता वृद्धि के साथ ही संस्कार निर्माण के लिए भी निरंतर कार्य किया. साथ ही कहा कि उन्होंने अपने विद्यार्थियों को ही ज्ञान से आलोकित नहीं किया बल्कि समाज को भी अपने शिक्षण नवाचारों, रीति-नीतियों से प्रकाशित किया.