राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अरुण चतुर्वेदी के पिता के निधन पर राज्यपाल कलराज मिश्र, वसुंधरा राजे समेत कई नेताओं ने जताया शोक - कुलपति पीएल चतुर्वेदी

कैबिनेट मंत्री रहे अरुण चतुर्वेदी के पिता पीएल चतुर्वेदी का शनिवार सुबह निधन हो गया. जिनका लालकोठी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. वहीं, पीएल चतुर्वेदी काफी समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन पर राज्यपाल कलराज मिश्र और वसुंधरा राजे सहित कई नेताओं ने शोक जताया है.

jaipur news, rajasthan news, जयपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
पीएल चतुर्वेदी के निधन पर राज्यपाल मिश्र, वसुंधरा राजे सहित कई नेताओं ने जताया शोक

By

Published : Dec 19, 2020, 6:44 PM IST

जयपुर.भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री रहे अरुण चतुर्वेदी के पिता पीएल चतुर्वेदी का शनिवार सुबह निधन हो गया. जिनका लालकोठी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. वहीं, पीएल चतुर्वेदी काफी समय से बिमार चल रहे थे.

बता दें कि पीएल चतुर्वेदी केंद्रीय विश्वविद्यालय,हरियाणा के कुलाधिपति और एमडीएस विश्वविद्यालय, अजमेर के कुलपति रहते हुए शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभाई थी. उनके निधन पर राज्यपाल कलराज मिश्र, पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ सहित भाजपा के कई नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की है.

साथ ही राज्यपाल कलराज मिश्र ने शोक प्रकट करते हुए लिखा है कि स्व. चतुर्वेदी देश के ऐसे शिक्षाविद थे. जिन्होंने शिक्षण में गुणवत्ता वृद्धि के साथ ही संस्कार निर्माण के लिए भी निरंतर कार्य किया. साथ ही कहा कि उन्होंने अपने विद्यार्थियों को ही ज्ञान से आलोकित नहीं किया बल्कि समाज को भी अपने शिक्षण नवाचारों, रीति-नीतियों से प्रकाशित किया.

इसके अलावा वसुंधरा राजे ने ट्विटर के जरिए शोक संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा कि अरुण चतुर्वेदी के पिता पीएल चतुर्वेदी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. उन्होंने केंद्रीय विश्वविद्यालय, हरियाणा के कुलाधिपति और अजमेर विश्वविद्यालय के कुलपति रहते शिक्षा के क्षेत्र में अपना अहम योगदान दिया था. राजे ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की.

पढ़ें:गहलोत सरकार ने राजस्थान को 'अपराधिस्थान' बना दिया है: हेमराज मीणा

इसी तरह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने भी ट्वीट कर स्वर्गीय चतुर्वेदी के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है. पूनिया ने अपनी ट्वीट में लिखा है कि पीएल चतुर्वेदी का निधन सामाजिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. इसी तरह प्रतिपक्ष के उपनेता राजा राठौड़ ने भी ट्विटर के जरिए शोक संवेदना व्यक्त की है. पूर्व शिक्षा मंत्री और भाजपा के मौजूदा विधायक वासुदेव देवनानी ने भी ट्वीट कर संवेदना प्रकट की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details