राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

सांसद नंदकुमार सिंह चौहान और पत्रकारों के निधन पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने व्यक्त की शोक संवेदना - Senior journalist Sanjay Bohra

राज्यपाल कलराज मिश्र ने खण्डवा के सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन पर शोक व्यक्त किया है. साथ ही राजस्थान के दो वरिष्ठ पत्रकार संजय बोहरा और नन्हे खान के निधन पर भी दुख जता श्रदांजलि अर्पित की.

governor kalraj mishra,  kalraj mishra
सांसद नंदकुमार सिंह चौहान और पत्रकारों के निधन पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने व्यक्त की शोक संवेदना

By

Published : Mar 3, 2021, 12:24 AM IST

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने खण्डवा के सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन पर शोक व्यक्त किया है. साथ ही राजस्थान के दो वरिष्ठ पत्रकार संजय बोहरा और नन्हे खान के निधन पर भी दुख जता श्रदांजलि अर्पित की.

पढ़ें:राजस्थान हाईकोर्ट ने सांसद दीया कुमारी के खिलाफ अवमानना कार्रवाई पर लगाई अंतरिम रोक

मिश्र ने अपने शोक संदेश में कहा कि नंदकुमार सिंह चौहान के निधन से देश ने एक सेवाभावी और समर्पित जननेता को खो दिया है. उनका निधन एक अपूरणीय क्षति है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने ईश्वर से उनकी पुण्यात्मा को शांति प्रदान करने तथा उनके परिजनों को यह भारी दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है.

वहीं राज्यपाल कलराज मिश्र ने वरिष्ठ पत्रकार संजय बोहरा व खेल पत्रकार नन्हे खान के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है. मिश्र ने ईश्वर से उनकी पुण्यात्मा को शांति प्रदान करने तथा उनके परिजनों को यह बिछोह सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details