जयपुर.राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में गुरुवार को होलिका दहन कार्यक्रम में भाग लिया. उन्होंने होली पर पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की. उन्होंने होली की शुभकामनाएं देते हुए समरसता, सद्भाव और भाईचारे की भावना को बरकरार रखते हुए प्रदेशवासियों से यह पर्व मनाने की अपील की. वहीं मुख्यमंत्री गहलोत ने परिवार के साथ होलिका पूजन कर प्रदेशवासियों को रंगपर्व की बधाई दी.
होलिका दहन कार्यक्रम में राज्यपाल कलराज मिश्र के साथ राज्य की प्रथम महिला सत्यवती और परिजन, राज्यपाल के प्रमुख विशेषाधिकारी गोविन्द राम जायसवाल सहित अधिकारी और कर्मचारीगण उपस्थित रहे.
पढ़ें.Special : बीकानेर में होली की उमंग, लेकिन इस जाति के घरों में नहीं बनता खाना...जानें 350 साल पुरानी परंपरा
साध्वी प्रमुखा कनकप्रभा जी के महाप्रयाण पर राज्यपाल की संवेदना
राज्यपाल कलराज मिश्र ने जैन तेरापंथ धर्मसंघ के साध्वी समुदाय की शासनमाता साध्वी प्रमुखा कनकप्रभा के महाप्रयाण पर उनकी पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है. राज्यपाल ने उनके अनुयाइयों को शोक की इस घड़ी में संबल प्रदान करने की ईश्वर से कामना की.
पढ़ें.कभी फाग के गीतों और चंग की थाप पर जुटती थी होलियारों की टोली, अब दायरों में सिमटने लगीं परंपराएं...युवा पीढ़ी भी कम ले रही रुचि
सीएम गहलोत ने दी होली की बधाई
प्रदेश भर में आज विभिन्न स्थानों पर होलिका दहन कर विधिवत पूजा की गई. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी परिवार सहित होली पूजन और होलिका दहन किया. मुख्यमंत्री निवास पर होलिका दहन विधि-विधान के साथ हुआ जिनमें सीएम गहलोत परिवार के साथ शामिल हुए. इस दौरान कलाकारों ने धार्मिक-सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी. सीएम गहलोत ने इस मौके पर प्रदेश वासियों को होली की शुभकामनाएं दीं.
सीएम गहलोत ने कहा कि देश भर में रंगों का त्योहार होली बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है. प्रदेशवासियों को होली और धुलण्डी के पर्व पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं . गहलोत ने कहा कि आपसी भाईचारे और सौहार्द की भावना के साथ रंगों के त्योंहार को मनाएं .
बुराई पर अच्छाई की जीत है.