राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्यपाल कलराज मिश्र ने उच्च शिक्षा के लिए किया टास्क फोर्स का गठन

कोरोना संकट के दौरान उच्च शिक्षा के लिए राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेश में एक टास्क फोर्स का गठन किया है. ये टास्क फोर्स राज्य में उच्च शिक्षा की चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए उच्च शिक्षा की परीक्षाओं, परिणामों और आने वाले अकादमिक सत्र के लिए टाइम टेबल निर्धारित कर रोडमैप तैयार करेगी.

Task Force for Higher Education, राजस्थान में शिक्षा
राज्यपाल कलराज मिश्र ने उच्च शिक्षा के लिए किया टास्क फोर्स का गठन

By

Published : Apr 10, 2020, 7:51 PM IST

जयपुर.वैश्विक महामारी कोरोना के संकट काल में राज्यपाल कलराज मिश्र ने उच्च शिक्षा के लिए प्रदेश में एक टास्क फोर्स का गठन किया है. लॉकडाउन की स्थिति में ये फोर्सनुमा समिति राज्य में उच्च शिक्षा के सामने आने वाली चुनौतियों का परीक्षण कर अपनी सिफारिशें देगी. राज्यपाल के अनुसार उच्च शिक्षा की चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए ये समिति उच्च शिक्षा की परीक्षाओं, परिणामों और आने वाले अकादमिक सत्र के लिए टाइम टेबल निर्धारित कर रोडमैप तैयार करेगी.

राज्यपाल कलराज मिश्र ने उच्च शिक्षा के लिए किया टास्क फोर्स का गठन

राज्यपाल कलराज मिश्र के अनुसार प्रत्येक सप्ताह इस समिति द्वारा दिए गए सुझाव पर मंथन किया जाएगा. मिश्र ने बताया कि उच्च शिक्षा में हमारा राज्य अग्रणी बने रहे, इसके लिए ये निर्णय लिया गया है. राज्यपाल ने कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा में अध्ययनरत युवाओं को किसी प्रकार की कठनाई नहीं आने दी जाएगी. उनके अनुसार समिति सप्ताह में दो बार जूम और स्काइप के माध्यम से बैठक करेगी और इस समिति की सिफारिशों की राज्यपाल प्रत्येक सप्ताह समीक्षा करेंगे.

पढ़ें-जयपुर नगर निगम सख्त : रामगंज में सैनिटेशन के लिए बनाई टीम, स्वेच्छा से अनुपस्थित चल रहे 42 सफाई कर्मचारियों की छुट्टी

राज्यपाल ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा नहीं आए, इसके लिए ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल भी तैयार कराया जाएगा और ये बच्चों के हेल्पलाइन का काम भी करेगा. राज्यपाल के अनुसार शिक्षा के लिए बनाए जाने वाले मॉड्यूल और वीडियो के लिए भी ये समिति सलाह देगी. उन्होंने बताया कि स्टेट यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम का अध्ययन, वर्तमान परिस्थितियों में इसकी प्रासंगिकता और इसमें आवश्यक अपग्रेडेशन के लिए भी ये समिति सुझाव देगी.

समिति में इन्हें किया गया है शामिल

समिति में महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरकेएस धाकरे, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरके गुप्ता, महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आरपी सिंह, जय नारायण विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर पीसी त्रिवेदी और जोबनेर के एसकेएस विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जेएस संधू और विशेष अधिकारी प्रथम शिवपाल यादव को सदस्य बनाया गया है. समिति में कॉलेज शिक्षा के आयुक्त प्रदीप बोरड और पूर्व कुलपति प्रोफेसर एके गहलोत विशिष्ट आमंत्रित सदस्य होंगे. समिति के सदस्य सचिव विशेष अधिकारी द्वितीय अनुज सक्सेना होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details