राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर राज्यपाल कलराज मिश्र ने दी बधाई - कोविड-19 वैक्सीनेशन

राज्यपाल कलराज मिश्र ने कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए प्रदेशवासियों को बधाई दी. कलराज मिश्र ने कहा कि इतने बड़े स्तर पर टीकाकरण का यह ऐतिहासिक अभियान है.

governor kalraj mishra,  kalraj mishra
कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर राज्यपाल कलराज मिश्र ने दी बधाई

By

Published : Jan 16, 2021, 9:49 PM IST

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए प्रदेशवासियों को बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश में शुरू हुए दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की देशवासियों को बधाई दी.

पढ़ें:18 जनवरी से खुलेंगे स्कूल, मुख्य सचिव ने IAS और RAS अधिकारियों को स्कूल विजिट करने का दिया आदेश

राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि इतने बड़े स्तर पर टीकाकरण का यह ऐतिहासिक अभियान है. उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम को शुरू करने के साथ ही कोरोना वैक्सीन तैयार करने पर वैज्ञानिकों को बधाई भी दी. मिश्र ने राज्य में पहला टीका लगवाने पर एसएमएस के प्राचार्य डॉ. सुधीर भण्डारी को भी बधाई दी. उन्होंने टीकाकरण के साथ ही कोरोना के एहतियाती उपाय मास्क लगाने, दो गज की दूरी बनाए रखने और स्वच्छता को निरन्तर अपनाने की भी अपील की.

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट

मेवाड़ राजपरिवार के लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ की शिष्टाचार भेंट

राज्यपाल कलराज मिश्र से शनिवार को मेवाड़ राजपरिवार के लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और उनकी पत्नी निवृत्ति कुमारी ने मुलाकात की. राज्यपाल ने मेवाड़ को कोविड-19 वैश्विक महामारी में अनाथ, बेसहारा एवं निराश्रितों के सेवा कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने राज्य में सांस्कृतिक विरासत संरक्षण और विकास, पर्यटन और खेल गतिविधियों को बढावा देने, वस्त्र दान, पौधारोपण और विद्यालयों में शिक्षण सामग्री उपलब्ध करवाने आदि में किए लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के योगदान की सराहना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details