राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्यपाल कलराज मिश्र ने किरण सोनी गुप्ता को पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक कला केन्द्र के निदेशक पद पर दी नियुक्ति - Rajasthan Hindi News

राज्यपाल कलराज मिश्र ने भारत सरकार के पूर्वानुमोदन से एक आदेश जारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा की पूर्व अधिकारी और सुप्रसिद्ध कलाकार किरण सोनी गुप्ता को पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक कला केन्द्र का निदेशक नियुक्त किया है. मिश्र ने जारी आदेशों में गुप्ता को तीन साल के लिए पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक कला केन्द्र की निदेशक पद पर नियुक्ति दी है.

Governor Kalraj Mishra appointed Kiran Soni Gupta, किरण सोनी गुप्ता
किरण सोनी गुप्ता को पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक कला केन्द्र की निदेशक नियुक्त

By

Published : Jan 16, 2021, 10:35 AM IST

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने भारत सरकार के पूर्वानुमोदन से एक आदेश जारी कर भारतीय प्रशासनिक सेवा की पूर्व अधिकारी और सुप्रसिद्ध कलाकार किरण सोनी गुप्ता को पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक कला केन्द्र का निदेशक नियुक्त किया है. मिश्र ने जारी आदेशों में गुप्ता को तीन साल के लिए पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक कला केन्द्र की निदेशक पद पर नियुक्ति दी है.

बता दें, गुप्ता अन्तर्राष्ट्रीय स्कॉलर और 1985 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी रही हैं. वह इससे पहले जवाहर कला केन्द्र की महानिदेशक भी रही हैं. उनकी पेरिस के विश्व प्रसिद्ध संग्रहालय 'ले लुवेर' और 'कराऊले डे म्यूजियम' में कला प्रदर्शनियां भी लग चुकी हैं. गुप्ता राजस्थान में सामान्य प्रशासन, कला एवं संस्कृति और सिंचित क्षेत्रीय विकास विभाग की प्रमुख शासन सचिव रही हैं. इसके साथ ही वे जयपुर, जोधपुर, अजमेर और भरतपुर में संभागीय आयुक्त और राजसमंद और श्रीगंगानगर में कलेक्टर रह चुकी हैं.

यह भी पढ़ेंःCM गहलोत करेंगे कोरोना वैक्सीनेशन महाअभियान का आगाज, इन्हें लगेगा पहला टीका

अमरीका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय के केनेडी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट से मेसन फेलोशिप के अंतर्गत लोकनीति, गवर्नेंस और लोक प्रशासन में उच्च अध्ययन कर चुकीं गुप्ता ने मैक्सवेल यूनिवर्सिटी से स्कॉलरशिप के अंतर्गत लोकनीति में भी स्नातकोत्तर अध्ययन किया है. प्रशासनिक और विकास कार्यों में अग्रणी रहने के लिए उन्हें राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद और नाबार्ड की ओर से भी सम्मानित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details