जयपुर.प्रदेश में कोरोना महामारी का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जनता को जागरूक करने के लिए प्रदेश सरकार आगामी 2 अक्टूबर से जन जागरण आंदोलन भी शुरू करने वाली है. इस बीच राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेश की जनता से अपील की है कि वे मास्क लगाएं और सामाजिक दूरी बनाए रखें. साथ ही उसके लिए संकल्प भी लें.
राज्यपाल की प्रदेशवासियों से अपील राज्यपाल ने बताया कि प्रदेश में मास्क और 2 गज दूरी रखने के लिए जन आंदोलन की शुरुआत राष्ट्रपति महात्मा गांधी के जन्म दिवस 2 अक्टूबर से होगी. इस आंदोलन के दौरान आम लोगों को मास्क पहनने, उचित दूरी रखने और भीड़भाड़ से दूर रहने के नियम की अनिवार्य रूप से पालना करने का संदेश दिया जाएगा.
पढ़ें-BJP के किसान कल्याण संपर्क अभियान का पूनिया ने किया शुभारंभ, कांग्रेस पर साधा निशाना
मिश्र ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होना अत्यंत चिंताजनक है और उनके बारे में वे राज्य पर नजर रखे हुए हैं. उन्होंने कहा कि वे लगातार मुख्यमंत्री से भी इस बारे में चर्चा कर रहे हैं. राज्यपाल ने कहा कि कोरोना का बचाव ही इसका इलाज है. लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए सावधानियां बरतनी होगी, जिससे इसे रोका जा सके.
ऐसे रखें खुद का ध्यान...
राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि हमारी सुरक्षा अपने हाथों में है. सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है. यदि मास्क नहीं है तो गमछा, दुपट्टा और रुमाल से अपनी नाक और मुंह को ढक कर रखें. सामाजिक दूरी बनाए रखना बेहद जरूरी है. सैनिटाइजर का उपयोग भी करें और साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें.
कलराज मिश्र ने कहा कि अभियान की सफलता तभी सुनिश्चित हो सकेगी, जब लोग मास्क पहनने और जन आंदोलन को सफल बनाएंगे. साथ ही संक्रमण से खुद का और अपनों का बचाव करेंगे. राज्यपाल के अनुसार वार्ड स्तर तक समितियों के माध्यम से स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम लोगों को जोड़कर अभियान को व्यापक रूप दिया जाएगा. मिश्र ने कहा कि मास्क पहनने और उचित दूरी बनाने के संकल्प के साथ ही अभियान वास्तव में जनता का अभियान होना चाहिए और जनता को ही इसे आगे बढ़ाना चाहिए.
पढ़ें-धारा 144 ने राजस्थान में बिगाड़ा कांग्रेस का 'गणित'...कृषि बिल के विरोध में होने वाले प्रदर्शनों का बदला स्वरूप
राज्यपाल ने कहा कि अभियान की अगुवाई जनप्रतिनिधियों वर्तमान और पूर्व पार्षदों और विधायकों के साथ विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की ओर से किया जाए. इससे लोगों में अपने और स्वजनों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और सकारात्मकता का वातावरण बढ़ेगा. मिश्र ने कहा कि इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए बचाव के उपायों को ही अपनाना होगा.