जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र और विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी ने नव वर्ष 2022 कि देश और प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी हैं. दोनों ने ही कहा कि आने वाला नया साल प्रदेशवासियों के जीवन में सुख समृद्धि उत्तम स्वास्थ्य, उमंग और उत्साह लेकर आए.
राज्यपाल की ओर से जारी संदेश में कहा कि नया वर्ष सभी के जीवन में सुख समृद्धि उत्तम स्वास्थ्य उमंग और उल्लास लेकर आएं. उन्होंने कहा कि नए साल में देश और प्रदेश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते हुए उन्नति के नए शिखर को छुए. राज्यपाल ने सभी से नव वर्ष का उत्साह कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करते हुए मनाने की अपील की है.
यह भी पढ़ें.कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर का खतरा, 3 जनवरी से स्कूल बंद करने की संभावना
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने प्रदेशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नए साल में प्रदेश में खुशहाली बनी रहे, सभी लोग स्वस्थ रहें और प्रदेश प्रगति की राह पर आगे बढ़े जोशी ने कहा कि नया वर्ष नई उत्साह लेकर आए.
जोशी ने अपने संदेश में कहा कि युवा देश का भविष्य है. नए साल में प्रदेश के युवाओं को उनकी मेहनत का सुखद परिणाम मिले. युवा मार्ग पर निरंतर उन्नति करें. उन्होंने कहा कि प्रदेश के वातावरण को सकारात्मक बनाए रखने में प्रत्येक व्यक्ति को सक्रिय भागीदारी निभानी होगी, तभी प्रदेश चुनौतियों से मुकाबला कर सकेगा.