जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि युवा देश के विकास का केंद्र बिंदु है. युवा पीढ़ी को राष्ट्र के विकास के लिए तैयार करना है और इसके लिए युवाओं को मानवीय मूल्यों की शिक्षा देना बेहद जरूरी है. यह बात उन्होंने तकनीकी शिक्षा में मानवीय मूल्यों के समावेश विषय पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए कही.
बता दें कि यह कार्यशाला बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित की गई थी और राज्यपाल राजभवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसमें जुड़े थे. अपने संबोधन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि मानवीय मूल्यों के आत्मसात से ही व्यक्ति में आत्मविश्वास पैदा होता है और आत्मविश्वास ही कोरोना जैसी महामारी को मात दे सकता है.