राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona संक्रमण से बचाव के लिए राज्यपाल ने जारी की अपील, कहा- कोरोना से डरे नहीं, बचाव के तरीके अपनाएं - Governor Kalraj Mishra

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राजस्थान के राज्यपाल ने प्रदेश वासियों से अपील की है. राज्यपाल ने कहा कि अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल से बचें.

कोरोना संक्रमण, राज्यपाल कलराज मिश्र, राज्यपाल ने जारी की अपील, जयपुर न्यूज
कोरोना से बचाव के लिए राज्यपाल ने जारी की अपील

By

Published : Mar 19, 2020, 3:50 PM IST

Updated : Mar 19, 2020, 5:26 PM IST

जयपुर.विश्व में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव की अपील राज्यपाल कलराज मिश्र ने गुरुवार को जारी की. राज्यपाल ने आमजन से अपील की है कि वह कोरोना से डरे नहीं, बल्कि उससे सुरक्षा के लिए समुचित बचाव के उपाय अपनाएं.

कोरोना से बचाव के लिए राज्यपाल ने जारी की अपील

राज्यपाल के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने इसे महामारी घोषित कर दिया है. साथ ही कई महत्वपूर्ण कदम भी उठाए हैं. लेकिन केवल सरकार के भरोसे ही इस महामारी से बचाव नहीं हो सकता, बल्कि आमजन को भी जागरूक होना पड़ेगा.

घर से बाहर न निकले, पब्लिक ट्रांसपोर्ट के उपयोग से बचें : राज्यपाल

राज्यपाल ने अपने संदेश में आमजन से अपील की है कि वे अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले. भीड़-भाड़ के क्षेत्र में जाने से बचे. मिश्र के अनुसार आम जनता कम से कम बस, रेल और हवाई जहाज के सफर करें. अति आवश्यक होने पर अपने वाहन का उपयोग ही करें. राज्यपाल ने यह भी कहा कि आमजन की जागरूकता से इस महामारी से लड़ा जा सकता है.

यह भी पढ़ें. Corona वायरस को लेकर फैली अफवाह, सांचोर बार एसोसिएशन का पत्र वायरल

गौरतलब है कि भारत के कई राज्यों में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते आपात स्थिति बन चुकी है. वहीं राजस्थान में भी सरकार ने इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे प्रदेश में धारा 144 लगा दी है.

Last Updated : Mar 19, 2020, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details