राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से फोन पर की बात, गहलोत और उनकी पत्नी के स्वास्थ्य की ली जानकारी - राज्यपाल कलराज मिश्र

राज्य के सीएम अशोक गहलोत के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद राज्यपाल कलराज मिश्र ने फोन करके उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. राज्यपाल ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

सीएम अशोक गहलोत, Governor Kalraj Mishra
राज्यपाल ने मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी के स्वास्थ्य की ली जानकारी

By

Published : Apr 29, 2021, 10:52 PM IST

जयपुर. राज्यपाल कलराज मिश्र ने गुरूवार को व्यक्तिगत फोन कर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं उनकी धर्मपत्नी के स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने फोन पर बात कर मुख्यमंत्री गहलोत एवं उनकी पत्नी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए उन्हें सावधानी और सतर्कता रखने पर भी जोर दिया.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की गुरुवार को कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद में उन्होंने अपने आप को घर में ही आइसोलेट कर लिया. उनकी पत्नी सुनीता की रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव आई थी. राज्यपाल कलराज मिश्र ने गुरूवार को राज्य के मुख्य सचिव निरंजन आर्य से भी फोन पर बात कर प्रदेश में कोरोना से उपजे हालात के बारे में जानकारी ली.

पढे़ं-जयपुर ने पेश की गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल, श्रीलंका की हिंदू महिला का मुस्लिम लोगों ने किया अंतिम संस्कार

उन्होंने कोरोना संक्रमित रोगियों के प्रभावी उपचार के साथ ही अस्पतालों में कोरोना के पर्याप्त बेड, ऑक्सीजन एवं दवाओं की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली. इस विकट दौर में सभी स्तरों पर प्रभावी समन्वय और समुचित प्रबंधन के साथ कोरोना बचाव के लिए कार्य किए जाने पर जोर दिया. आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है लोगों को ऑक्सीजन बेड और दवाइयों को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना से बिगड़ी प्रदेश की स्थिति को लेकर राज्यपाल कलराज मिश्र भी चिंतित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details